UP Politics: I.N.D.I.A की बैठक में जाने से इनकार के बाद अखिलेश यादव ने फिर छेड़ा PDA राग, जानें- 2024 की रणनीति
UP Politics: 'इंडिया' गठबंधन की बैठक में शामिल होने से इनकार करने के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर से पीडीए का नारा बुलंद किया और दावा किया कि पीडीए ही एनडीए को हराएगा.

Akhilesh Yadav News: हाल में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद इंडिया (I.N.D.I.A) गठबंधन में दरारें दिखने लगी हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने छह दिसंबर को गठबंधन की बैठक बुलाई थी, जिसमें सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने जाने से इनकार दिया, इस बीच उन्होंने एक बार फिर से पीडीए (PDA) के नारे को बुलंद किया है. अखिलेश ने कहा कि एनडीए (NDA) को पीडीए ही हर सकता है.
मध्य प्रदेश में कांग्रेस से गठबंधन नहीं होने के बाद से ही अखिलेश यादव कांग्रेस से नाराज चल रहे हैं. चुनाव के दौरान भी दोनों दलों के बीच काफी बयानबाजी देखने को मिली थी, खुद सपा अध्यक्ष कांग्रेस पर सीधा वार करते दिखाई दिए और अब जब कांग्रेस को इन चुनावों में जबरदस्त हार का सामना करना पड़ा है तो अखिलेश यादव ने इंडिया गठबंधन को छोड़ते हुए एक बार फिर पीडीए के दम पर एनडीए को हराने का दावा किया है.
अखिलेश ने फिर छेड़ा पीडीए का राग
इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होने से इनकार के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट लिखी, जिसमें उन्होंने दावा किया कि पीडीए यानी पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक मिलकर एनडीए को हरा सकते हैं. ये एक सामाजिक आंदोलन हैं. उन्होंने लिखा, 'PDA ही NDA को हरायेगा.. PDA सामाजिक आंदोलन है… सामाजिक न्याय का संघर्ष है.'
अखिलेश यादव पिछले काफी समय से पीडीए का नारा बुलंद कर रहे हैं. उनका कहना है कि पीडीए में ही इतनी ताकत है कि जिसके जरिए एनडीए को हराया जा सकता है. यही नहीं वो लगातार जातीय जनगणना कराए जाने की भी मांग करते आ रहे हैं. उन्होंने दावा किया है कि जब भी सपा की सरकार आएगी तो वो सबसे पहले जातियों की गिनती कराई जाएगी. सपा अध्यक्ष 2024 से पहले इस मुद्दे को और मजबूती से उठाने की तैयारी कर रहे हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















