अखिलेश यादव बोले- 'अवध में हराया, अब मगध में हराएंगे', बिहार में चर्चा में 3 लड़कों की जोड़ी
UP News: वोटर अधिकार यात्रा के मंच से समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने बीजेपी और चुनाव आयोग पर हमला बोला है.

बिहार विधानसभा चुनावों से ठीक पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के तेजस्वी यादव द्वारा शुरू की गई 'वोटर अधिकार यात्रा' में समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव की भी एंट्री हुई. इस यात्रा में अखिलेश यादव ने खुली जीप पर सवार होकर जनसमर्थन जुटाया, जिससे सोशल मीडिया पर तीन लड़कों की जोड़ी की चर्चा का दौर शुरू हो गया. वहीं अखिलेश यादव ने इस कार्यक्रम की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- 'पहले अवध में हराया, अब मगध में हराएंगे'. अब अखिलेश के इस बयान ने बीजेपी पर सीधा हमला बोला और बिहार की सियासत को गरमा दिया.
अखिलेश यादव ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होकर 'तीन लड़कों की जोड़ी' पर चर्चा का दौर शुरू कर दिया. आज उन्होंने कार्यक्रम की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा: "पहले अवध में हराया, अब मगध में हराएंगे!"
अखिलेश यादव ने की तेजस्वी यादव के काम की तारीफ
बता दें कि 'वोटर अधिकार यात्रा' के मंच से समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने बीजेपी और चुनाव आयोग पर हमला बोला है. इस दौरान अखिलेश यादव ने तेजस्वी के काम की तारीफ की और बीजेपी को चुनाव से बाहर करने का दावा किया.
सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा, "मैं तेजस्वी यादव को 'वोटर अधिकार यात्रा' के लिए बधाई देता हूं. इस यात्रा से बिहार के लोगों को यह समझ में आ रहा है कि कैसे उनके अधिकार छीने जा रहे हैं, बिहार का संदेश पूरे देश में जाएगा."
इस बार बिहार में सौहार्द की जीत होगी- अखिलेश यादव
उन्होंने आगे कहा, "इस बार बिहार में सौहार्द की जीत होगी. जनता भविष्य बनाने के लिए मतदान करेगी. तेजस्वी यादव ने पहले भी काम करके दिखाया है. एक समय ऐसा था, जब रिकॉर्ड संख्या में नौकरियां दी गई थीं. अब युवाओं को उम्मीद है कि तेजस्वी फिर सरकार में आएंगे तो उन्हें रोजगार मिलेगा. इस बार रोजगार का पलायन नहीं, बीजेपी का पलायन होगा."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















