'पहले इस्तेमाल करें, फिर बर्बाद करें', अखिलेश यादव ने कहा बीजेपी किसी की सगी नहीं
UP News: अखिलेश यादव ने कहा वो पढ़े-लिखे लोग भी एक बार दिल पर हाथ रखकर सोचें कि साम्प्रदायिक राजनीति की घुट्टी पिलाकर बीजेपी और उनके संगी-साथियों ने किस तरह उनके ज्ञान और विवेक को बंधक बना लिया है

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर हमला बोलते हुए शनिवार को कहा कि सबसे पहले तो भाजपाइयों को यह याद रखना चाहिए कि ‘‘बीजेपी किसी की सगी नहीं है' और बीजेपी एक ‘‘इस्तेमाली’’ पार्टी है. बीजेपी की प्रदेश इकाई के प्रवक्ता हरिश्चंद्र श्रीवास्तव ने यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि जो अपने परिवार के सगे नहीं हुए, वे बीजेपी कार्यकर्ताओं को नसीहत न दें.
सपा प्रमुख यादव ने ‘एक्स’ पर 49 सेकंड का एक वीडियो साझा किया, जिसमें खाद के लिए कतार में खड़े किसान दिख रहे हैं और एक बुजुर्ग किसान को रोते हुए देखा जा सकता है.
यादव ने कहा, ‘‘बीजेपी के वे कार्यकर्ता और समर्थक जो ‘अमृतकाल’ की बात कर रहे हैं, उन्हें यह वीडियो देखकर अपने ऊपर शर्मिंदा होना चाहिए.’’ उन्होंने कहा, ‘‘दरअसल, बीजेपी अपने भोले-भाले समर्थकों के भोलेपन का भी दुरुपयोग करती है, अपने भ्रष्टाचार को छिपाने और दुष्प्रचार के लिए.’’
यादव ने कहा, ‘‘वो पढ़े-लिखे लोग भी एक बार दिल पर हाथ रखकर सोचें कि साम्प्रदायिक राजनीति की घुट्टी पिलाकर बीजेपी और उनके संगी-साथियों ने किस तरह उनके ज्ञान और विवेक को बंधक बना लिया है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘बीजेपी ऐसे लोगों को भी अपने झूठ के प्रचार की खेती में, नफरती व्हॉट्सऐप मैसेज और मिथ्या संदेशों को आगे बढ़ाने के लिए खाद की तरह इस्तेमाल करती है.’’
पहले इस्तेमाल करें, फिर बर्बाद करें- अखिलेश यादव
सपा प्रमुख ने इस पोस्ट में कहा, ‘‘सबसे पहले तो भाजपाई यह याद रखें कि ‘बीजेपी किसी की सगी नहीं है’ और बीजेपी ‘इस्तेमाली पार्टी’ है. बीजेपी एक दिन उनको भी इस्तेमाल करके छोड़ देगी, तब वे कहीं के नहीं रहेंगे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘बीजेपी का साजिशन फॉर्मूला ही है- ‘पहले इस्तेमाल करें, फिर बर्बाद करें!’ बीजेपी जाए तो खाद आए! किसान कहे आज का, नहीं चाहिए बीजेपी.’’
अब इन दलों की दाल नहीं गलने वाली- बीजेपी
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चंद्र श्रीवास्तव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘‘जो अपने परिवार के ही सगे नहीं हुए, वैसे नेता बीजेपी कार्यकर्ताओं को नसीहत न दें.’’ उन्होंने कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को जनता जनार्दन लगातार खारिज कर रही है, जिसके चलते हैरान-परेशान सपा अध्यक्ष का आजकल एक ही एजेंडा रह गया है, झूठ और भ्रम का प्रायोजित नाटक करके जनता को भ्रमित करना. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि जनता के लिए मोदी-योगी सरकार खुशहाली का पर्याय बन चुकी है, इसलिए सपा और कांग्रेस के झूठ और भ्रम की असलियत जनता जानती है और अब इन दलों की दाल नहीं गलने वाली.
Source: IOCL





















