UPSC के नए चीफ का यूपी से है खास नाता, अमेरिका जाने से पहले इस प्रतिष्ठित संस्थान से की थी पढ़ाई
Ajay Kumar UPSC: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के पद के लिए भारत के पूर्व रक्षा सचिव अजय कुमार की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है.

Ajay Kumar UPSC: संघ लोक सेवा आयोग को उसका नया अध्यक्ष मिल गया है. UPSC चीफ का पद कुछ दिनों से खाली था. अब केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी एक आदेश में बताया गया है कि भारत के पूर्व रक्षा सचिव अजय कुमार को यूपीएससी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. कुमार की नियुक्ति को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंजूरी दी. वह 1 अक्टूबर 2027 तक UPSC चीफ के तौर पर कार्यरत रहेंगे.
मंत्रालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है- राष्ट्रपति, भारत के संविधान के अनुच्छेद 316(1) के तहत डॉ. अजय कुमार को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) का अध्यक्ष नियुक्ति करते हुए प्रसन्न हैं. यूपीएससी के अध्यक्ष के रूप में डॉ. अजय कुमार का कार्यकाल उस तारीख से शुरू होगा जिस दिन वे यूपीएससी के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करेंगे. उनकी नियुक्ति की अवधि भारत के संविधान के अनुच्छेद 316(2) के प्रावधानों के अनुसार विनियमित होगी और सेवा की शर्तें समय-समय पर संशोधित यूपीएससी (सदस्य) विनियम, 1969 द्वारा शासित होंगी.
बता दें 2 अक्टूबर 1962 को जन्मे डॉ. अजय कुमार अक्टूबर 2022 में रक्षा सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुए थे. उन्होंने 23 अगस्त, 2019 से 31 अक्टूबर, 2022 तक रक्षा सचिव के रूप में काम किया.1985 बैच केरल कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी कुमार ने आईआईटी कानपुर से पढ़ाई की है.
'ये बेहूदा बयान देने वाला...', कर्नल सोफिया पर आपत्तिजनक बयान पर इमरान प्रतापगढ़ी ने साधा निशाना
आईआईटी कानपुर से की पढ़ाई
उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका जाने से पहले, उन्होंने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), कानपुर, भारत से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक. किया था. उन्हें आईआईटी कानपुर के विशिष्ट पूर्व छात्र पुरस्कार और एमिटी विश्वविद्यालय द्वारा दर्शनशास्त्र में मानद डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया जा चुका है.
बता दें यूपीएससी आईएएस, आईएफएस और आईपीएस के लिए परीक्षा आयोजित कराता है. इसके आयोग में अधिकतम 10 सदस्य हो सकते हैं. फिलहाल आयोग में दो सदस्यों का पद रिक्त है.
टॉप हेडलाइंस

