एक्सप्लोरर
(Source: ECI | ABP NEWS)
लॉन्च डेट हुई कंफर्म! इस महीने अपग्रेडेड फीचर्स के साथ आ रही नई Hyundai Venue, जानें किन गाड़ियों से होगी टक्कर?
Hyundai Venue 2025: हुंडई इंडिया फिर से मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करने की तैयारी में है. कंपनी पिछले कुछ समय से Hyundai Venue Facelift की टेस्टिंग कर रही थी.आइए इस कार की डिटेल्स जानते हैं.

नए लुक और फीचर्स के साथ लॉन्च होगी Hyundai Venue Facelift
Source : Hyundai Motor Company
हुंडई इंडिया ने आखिरकार नई जेनरेशन Hyundai Venue की लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है. लंबे समय से चल रही टेस्टिंग के बाद कंपनी ने ऐलान किया है कि 24 अक्टूबर 2025 को ये पॉपुलर SUV भारतीय बाजार में लॉन्च होगी. लॉन्च के बाद इसका मुकाबला सीधे मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सन, किआ सोनेट और महिंद्रा XUV 3XO जैसी टॉप-सेलिंग SUVs से हो सकता है.
कैसा होगा डिजाइन?
- नई Hyundai Venue के लुक में इस बार बड़े बदलाव किए गए हैं. सबसे खास बात है Quad-LED हेडलैम्प्स और कनेक्टेड DRLs, जो मौजूदा Hyundai Creta से प्रेरित होंगे. हेडलैम्प के नीचे L-शेप्ड LED लाइट्स दी जाएंगी, जो SUV को प्रीमियम लुक देंगी. इसके अलावा, इसमें नए डिजाइन के 16-इंच अलॉय व्हील्स, मोटी व्हील आर्च क्लैडिंग, फ्लैट विंडो लाइन और लंबा रियर स्पॉइलर जैसे अपडेट मिलेंगे, जिससे इसका स्टाइल पहले से ज्यादा स्पोर्टी लगेगा.
फीचर्स में आएगा बड़ा अपग्रेड
- नई Hyundai Venue में फीचर्स के मामले में बड़ा अपग्रेड देखने को मिल सकता है. अब ये SUV और भी हाई-टेक बनकर आएगी, जिसमें Level-2 ADAS टेक्नोलॉजी दी जाएगी, जो ड्राइविंग को ज्यादा सुरक्षित और स्मार्ट बनाएगी. इसके अलावा, चारों डिस्क ब्रेक और फ्रंट पार्किंग सेंसर भी जोड़े जाएंगे, जिससे ब्रेकिंग परफॉर्मेंस और पार्किंग अनुभव बेहतर होगा. मौजूदा वेन्यू में सिर्फ Level-1 ADAS मिलता है, इसलिए ये अपडेट काफी अहम है. हालांकि, केबिन के फीचर्स की पूरी जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद है कि इसमें Hyundai Creta और Alcazar से कई प्रीमियम और एडवांस फीचर्स लिए जाएंगे.
पहले जैसे रहेंगे इंजन ऑप्शंस
- बता दें कि पावरट्रेन के मामले में नई Hyundai Venue में कोई बदलाव नहीं होगा. इसमें पहले की तरह 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन, 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन का विकल्प मिलेगा. ये कॉम्बिनेशन ग्राहकों को वही बेहतर परफॉर्मेंस देगा, जिसके लिए Venue जानी जाती है.
ये भी पढ़ें: Upcoming Cars August 2025: Mahindra से Mercedes तक, अगस्त में लॉन्च होंगी ये 8 पावरफुल कारें, जानें फीचर्स
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऑटो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Advertisement
Source: IOCL
























