आगरा: अंबेडकर जयंती को लेकर ट्रैफिक पुलिस की तैयारी, कई जगहों पर रूट डायवर्जन, जानें- प्लान
Ambedkar Jayanti: अंबेडकर जयंती पर आगरा में विशाल शोभायात्रा निकल जाएगी. जिसमें बड़ी संख्या में लोग आएंगे, जिसे लेकर आगरा यातायात पुलिस ने रूट डाइवर्जन जारी किया है.

Agra Traffic Diversion: आज 14 अप्रैल को संविधान निर्माता बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की जयंती है. इस अवसर पर आगरा में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं, जिनमें बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने का अनुमान हैं. ऐसे में ट्रैफिक पुलिस की ओर से भी बड़े स्तर पर तैयारियां की गई है. लोगों को आवाजाही में परेशानी न हो इसके लिए ट्रैफिक रूट डायवर्जन किया गया है.
14 अप्रैल को आगरा में डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में विशाल शोभायात्रा निकल जाएगी. जिसमें बड़ी संख्या में भीड़ मौजूद रहने की संभावना है. यातायात और लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आगरा यातायात पुलिस ने यह रूट डाइवर्जन जारी किया है. 14 अप्रैल से शहर में खुलने वाली नो एंट्री भी पूरी तरह से बंद रहेगी. इस दौरान शहर में भारी वाहन नहीं गुजर सकेंगे. जबकि 15 अप्रैल से लेकर 17 अप्रैल तक जो नो एंट्री रात 11 बजे के बाद खुलती थी अब वह केवल रात्रि 2 बजे से लेकर 5 बजे तक ही खुली रहेगी.
इन रास्तों से होकर जा सकेंगे वाहन
डॉ. अंबेडकर जयंती को लेकर यह रूट डाइवर्जन डीसीपी ट्रैफिक अभिषेक अग्रवाल ने जारी किया है. आगरा के आवास विकास सेक्टर 11 में आयोजित होने वाली भीम नगरी आयोजन के दृष्टिगत 14 अप्रैल से लेकर 18 अप्रैल रात्रि 2 बजे तक वाहनों का आवागमन पूरी प्रतिबंधित रहेगा. नगला पद्मा ग्वालियर रोड से रोहता चौराहे की ओर 14 अप्रैल से 16 अप्रैल सुबह 5 बजे तक पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा.
मथुरा की ओर से आने वाला यातायात एमएच-19 से फिरोजाबाद की ओर चलता रहेगा. इसी प्रकार से फिरोजाबाद से मथुरा की ओर जाने वाला यातायात नेशनल हाईवे 19 के रास्ते चलता रहेगा. फिरोजाबाद की ओर से ग्वालियर और जयपुर जाने वाले भारी वाहन दक्षिणी बाइपास से निकल सकेंगे. आगरा रामबाग की ओर से जाने वाले वाहन टेडी बगिया पर आयोजित अंबेडकर जयंती महोत्सव को लेकर कुबेरपुर कट खंदौली कट यमुना एक्सप्रेसवे होकर जा सकेंगे.
शाहदरा चुंगी से अलीगढ़, हाथरस जाने वाले वाहन कुबेरपुर कट यमुना एक्सप्रेसवे खंदौली कट होकर जा सकेंगे. ग्वालियर, जयपुर की ओर से अलीगढ़ जाने वाले वाहन दक्षिणी बाइपास से खंडोली कट यमुना एक्सप्रेसवे होकर जा सकेंगे.
गोरखपुर में युवक ने जहर खाकर की खुदकशी, आत्महत्या करने से पहले बनाई वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















