अस्पताल की फर्श पर लगाई भगवान बुद्ध और अंबेडकर की टाइल्स, भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने काटा बवाल
UP News: आगरा थाना हरिपर्वत क्षेत्र के एक निजी अस्पताल की फर्श पर भगवान बुद्ध और डॉ भीमराव अंबेडकर वाली टाइल्स लगाए जाने का मामला सामने आया है. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है.

Agra News: आगरा के एक निजी अस्पताल में भगवान बुद्ध और डॉ भीमराव अंबेडकर वाली टाइल्स फर्श पर लगाने का मामला सामने आया है. जब इस बात की जानकारी अंबेडकर के अनुयाई, बसपा और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं को हुई तो उन्होंने अस्पताल पहुंचकर हंगामा किया. हंगामे की सूचना पाकर इलाकाई पुलिस भी मौके पर पहुंची. इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच नोकझोक भी देखने को मिली है.
दरअसल मामला थाना हरी पर्वत क्षेत्र के अंतर्गत देहली गेट स्थित सरकार अस्पताल का है, जहां अस्पताल के फर्श में संविधान रचयिता डॉ भीमराव अंबेडकर और भगवान बुद्ध की मूर्ति लगाई गई है, जब इस पूरे मामले को लेकर अंबेडकर अनुयायियों, बसपा व भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं को पता चला तो सभी लोग अस्पताल पहुंच गए. कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में जोरदार हंगामा करते हुए कार्रवाई की मांग पर अड़ गए.
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा
सूचना पर इलाका पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान पुलिस और भीम आर्मी की कार्यकर्ताओं में तीखी नोक झोक देखने को मिली. कार्यकर्ता लगातार अस्पताल संचालक पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. हालात को काबू को काबू करने के लिए पुलिस को हल्का बल भी प्रयोग करना पड़ा. पुलिस प्रदर्शनकारियों को अपने साथ थाने ले आई. इस बात की जानकारी होने पर अन्य कार्यकर्ताओं ने थाने पहुंचकर हिरासत में लिए गए कार्यकर्ताओं को छोड़ने की मांग करने लगे.
प्रदर्शनकारियों ने अस्पताल संचालक पर कार्रवाई की मांग की. कार्यकर्ताओं को कहना है कि अस्पताल के संचालक ने जानबूझकर बाबा साहब और भगवान बुद्ध की प्रतिमा ऐसी जगह लगाई है, जहां से लोग गुजरे तो उनके पर उनके ऊपर पैर पड़े.
प्रदर्शनकारियों ने दिया 3 दिन का अल्टीमेटम
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर अस्पताल संचालक पर 3 दिन के अंदर कार्रवाई नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा. इस दौरान पुलिस के आला अधिकारी भी थाना हरी पर्वत पहुंचे, जहां सभी कार्यकर्ताओं को कार्रवाई का आश्वासन दिया है. कुछ देर बाद प्रदर्शनकारियों को थाने से छोड़ दिया गया.
एडिशनल डीसीपी आदित्य कुमार ने बताया है कि थाना हरी पर्वत क्षेत्र के अंतर्गत देहली गेट पर निजी नर्सिंग होम है. पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग नारेबाजी कर रहे हैं, तो पुलिस की टीम वहां पहुंची. पुलिस को पता चला की किन्हीं शरारती तत्वों के द्वारा अस्पताल की छत पर लगी बाबा साहेब की अंबेडकर की मूर्ति को क्षतिग्रस्त किया गया है. पुलिस सीसीटीवी कैमरे चेक कर रही है, मामले में जांच चल रही है जो भी दोषी हो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह, अबतक 31 लाख से अधिक हुए रजिस्ट्रेशन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















