चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह, अबतक 31 लाख से अधिक हुए रजिस्ट्रेशन
Uttarakhand News: चारधाम की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं इस बार खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन 31 लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं.

Char Dham Yatra 2025: उत्तराखंड में चल रही चार धाम यात्रा के लिए ऑफ लाइन रजिस्ट्रेशन की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बृहस्पतिवार को एक ही दिन में 27 हजार से अधिक तीर्थ यात्रियों ने ऑफलाइन पंजीकरण कराया. मई और जून माह की यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण का स्लॉट लगभग फुल हो चुका है, ऑफलाइन पंजीकरण की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. संभावना जताई जा रही है कि इस बार भी यात्रा में भारी मात्रा में श्रद्धालु पहुंच सकते हैं.
प्रदेश सरकार ने चार धाम यात्रा के लिए पंजीकरण अनिवार्य किया है. अब तक ऑनलाइन व ऑफलाइन पंजीकरण का आंकड़ा लगभग 31 लाख के पार हो चुका है. पर्यटन विभाग ने 20 मार्च को ऑनलाइन पंजीकरण शुरू किया था, जिसमें मैं मई और जून माह की यात्रा के लिए स्टॉल उपलब्ध नहीं है.
22 मई को हुए 27 हजार से अधिक रजिस्ट्रेशन
तीर्थ यात्राओं की सुविधा के लिए 28 अप्रैल से हरिद्वार ऋषिकेश हरबर्टपुर नयागांव विकास नगर में ऑफलाइन पंजीकरण की शुरुआत की गई थी. पहली बार 22 मई को 27 हजार से ज्यादा ऑफलाइन पंजीकरण किए गए है, उम्मीद जताई जा रही है कि ये संख्या ओर भी बढ़ सकती है.
12 लाख से अधिक श्रद्धालु कर चुके हैं चारधाम यात्रा
चार धाम यात्रा पंजीकरण के लिए नोडल अधिकारी बनाए गए योगेंद्र गंगवार ने बताया कि आने वाले दिनों में ऑफलाइन पंजीकरण की संख्या और भी बढ़ाने की संभावना है. किसी भी श्रद्धालु को पंजीकरण करने में कोई दिक्कत ना हो, इसके लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं. अभी तक हुए पंजीकरणों के सापेक्ष अब तक 12 लाख से अधिक श्रद्धालु चारों धामों में दर्शन कर लिए हैं. अब तक हुए पंजीकरण के आंकड़ों के अनुसार केदारनाथ धाम के लिए 10,55,694 बद्रीनाथ धाम के लिए 961953, गंगोत्री धाम के लिए 568355, यमुनोत्री धाम के लिए 516317 और हेमकुंड साहिब के लिए 63906 श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया है
गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने बताया कि किसी भी श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसको लेकर विशेष इंतजाम किए हैं. सभी श्रद्धालु ठीक से चारों धामों के दर्शन कर रहे हैं. इस बार हमने कई बड़े अधिकारियों को जिम्मेदारी भी सौंपी है. साथ ही यात्रा सुरक्षित हो इसके भी कड़े इंतेज़ाम किए गए है.
ये भी पढ़ें: 7 साल बाद अपहरण और रेप का आरोपी दोषी करार, जालौन कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























