Agra News: घर में घुसकर 6 मिनट में 12 लाख रूपये और जेवरात की लूट, पुलिस को इनपर है शक
बदमाश घर में घुसे और रेनू सिंघल के मुंह पर टेप लगाकर लूटपाट शुरू कर दिए. उसी समय उनका बेटा घर पहुंचा तो गेट खटखटाने पर उसके कनपटी पर भी असलहा लगा दिए और घर में रखे 12 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए.

Agra News: आगरा में बदमाश और अपराधी लगातार कानून व्यवस्था को चुनौती दे रहे हैं. आगरा के थाना कमला नगर इलाके के भगवान नगर में सोमवार शाम बदमाशों ने लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. भगवान नगर के शिव अपार्टमेंट के दूसरे फ्लोर पर सुनील सिंघल अपने परिवार के साथ रहते हैं. शाम को उनकी पत्नी रेनू सिंघल जब घर में अकेली थीं. तब दो बदमाश उनके घर में घुसे और रेनू सिंघल के मुंह पर टेप लगाकर लूटपाट शुरू कर दिए. उसी समय उनका बेटा कृष सिंघल घर पहुंचा तो गेट खटखटाने पर बदमाश उसके कनपटी पर भी असलहा लगा दिए और उसके बाद घर में रखे 12 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए.
6 मिनट में लूट की बड़ी घटना
घटना के वक्त सुनील सिंघल घर से बाहर थे. उनकी बेटी आस्था भी ट्यूशन पढ़ाने गई थी. तभी शाम के 5.48 बजे बदमाश घर में घुसेऔर 6 मिनट में 12 लाख रूपये और जेवरात लूटकर फरार हो गए. सिंघल हिमांशु अग्रवाल नाम के व्यक्ति के यहां नौकरी करते हैं. हिमांशु अग्रवाल की धागे की एक फैक्ट्री है. बताया गया कि अक्सर हिमांशु अग्रवाल की फैक्ट्री का कैश सुनील सिंघल अपने घर पर रख लिया करते हैं. उनके घर में 12 लाख रुपए कैश रखा हुआ था जिसको बदमाश फर्जी एयर गन के सहारे उनकी पत्नी से मारपीट करके लेकर फरार हो गए.
घटना सीसीटीवी में कैद
लूट की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है जिसमें बदमाश अलग-अलग दिशाओं में भागते हुए नजर आ रहे हैं. सीसीटीवी में साफ नजर आ रहा है किस तरह से एक बदमाश भागते हुए गिर पड़ता है और लोगों द्वारा पीछा करने पर वह गन से फायर करता है. बाद में वह एयर गन निकलती है. एयर गन वह हथियार होता है जो बंदरों को भगाने में काम में लाई जाती है.
कोई करीबी इसमें शामिल-एसएसपी
इस घटना को लेकर आगरा एसएसपी सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि उन्होंने घटना की जांच के लिए तीन टीमों का गठन कर दिया है. उनके मुताबिक जिस तरह से बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है उससे साफ समझा जा सकता है कि कोई करीबी इस पूरे घटनाक्रम में शामिल है क्योंकि एक अपार्टमेंट के दूसरे तल पर जाकर लूट की इस घटना को अंजाम देने से समझा जा सकता है कि बदमाशों को इस बात की भनक थी कि सुनील के घर पर लाखों में कैश रहता है. इस घटना के बाद आगरा की कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
Omicron in MP: कोरोना के खतरे को देखते हुए रेलवे हुआ सख्त, बिना मास्क स्टेशन आने पर अब होगा यह एक्शन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















