Agra News: आगरा में निगम के सर्वे में 156 जर्जर भवन आए सामने, इमारतों में लोग कर रहे व्यापार, अब प्रशासन कर रहा ये अपील
Agra Corporation Survey: आगरा निगम के सर्वे में 156 जर्जर भवन सामने आए हैं, जो कभी भी गिर सकते हैं. यही नहीं ज्यादातर भवनों में अभी भी लोग रहते और व्यापार करते नजर आ रहे हैं.

Agra News: मुगलों की राजधानी रहे आगरा (Agra) में 400 साल से ज्यादा पुरानी करीब 80 इमारतें हैं. वहीं निगम के सर्वे में 156 जर्जर भवन सामने आए हैं, जो कभी भी गिर सकते हैं. यही नहीं ज्यादातर भवनों में अभी भी लोग रहते और व्यापार करते नजर आ रहे हैं. बारिश के दौरान लखनऊ (Lucknow) और उन्नाव (Unnao) में जर्जर इमारतों के गिरने से 12 लोगों की मौत हो गई.
क्या है पूरा मामला?
आगरा में भी लखनऊ से ज्यादा 156 जर्जर इमारतें हैं, जिसे नगर निगम ने कंडम घोषित कर रखा है. श्रीराम बारात से पहले निगम ने इनकी सूची सार्वजनिक की है. इन्हें गिराने की कार्रवाई पुलिस और प्रशासन को करनी है. यह सभी जर्जर इमारतें पुराने शहर में हैं, जहां एक-एक इमारत में 40 से 100 तक दुकानें या गोदाम बनाकर कारोबार हो रहा है. हमेशा हादसे की संभावना बनी रहती है. आगरा में 400 साल से ज्यादा पुरानी करीब 80 इमारतें हैं.
यह भी पढ़ें:- Mukhtar Ansari News: माफिया मुख्तार अंसारी गैंगस्टर के मामले में भी दोषी करार, पांच साल की मिली सजा
वहीं निगम के सर्वे में 156 जर्जर भवन सामने आए हैं, जो कभी भी गिर सकते हैं. दो दिन की बारिश में इन इमारतों के गिरने का खतरा बढ़ गया है. नगर निगम से गिरासू घोषित होने के बाद भी जर्जर भवनों में लोग रह रहे हैं और कारोबार कर रहे हैं. इन्हें हर बार बारिश से पहले नोटिस जारी किया जाता है.
156 भवनों को किया गया जर्जर घोषित
आगरा में सेब का बाजार, कचहरी घाट, धूलियागंज, घटिया चौराहा, पथवारी रोड, कचहरी घाट रोड, छत्ता बाजार, बेलनगंज रोड, सहित 156 भवनों को जर्जर घोषित किया जा चुका है. नगर निगम अधिकारियों के अनुसार पुराने शहर में जो इमारतें जर्जर और गिरासू हो चुकी हैं, उनका सर्वे कराकर खाली करने के लिए नोटिस जारी किए गए हैं. अब आगे की कार्रवाई पुलिस और प्रशासन को करनी है. हम पुलिस अधिकारियों के संपर्क में हैं. साथ ही लोगों से भी अपील कर रहे हैं कि वो जल्द जर्जर भवनों को खाली कर दें.
यह भी पढ़ें:- UP News: यूपी के बाढ़ग्रस्त जिलों का CM योगी ने किया हवाई सर्वेक्षण, अधिकारियों से बोले- राहत कार्यों में लाएं तेजी
Source: IOCL





















