Mathura: गोरखनाथ मंदिर हमले के बाद मथुरा में श्रीकृष्ण जन्म स्थान की सुरक्षा बढ़ी, एडीजी सिक्योरिटी ने कही बड़ी बात
Mathura: दो दिन पहले गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात जवानों पर हुए हमले के बाद मथुरा में भी श्रीकृष्ण जन्म स्थान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. खुद एडीजी सिक्योरिटी विनोद कुमार ने इसका जायजा लिया.

Mathura: दो दिन पहले गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात जवानों पर हुए हमले के बाद मथुरा में भी श्रीकृष्ण जन्म स्थान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. मंदिर की सुरक्षा में कोई कमी ना रहे इसका निरीक्षण करने के लिए एडीजी सिक्योरिटी विनोद कुमार सिंह खुद यहां पहुंचे. इस दौरान उनके साथ आईजी आगरा नचिकेत झा, एसएसपी मथुरा डॉक्टर गौरव ग्रोवर, जिलाधिकारी मथुरा नवनीत चहल भी मौजूद रहे.
श्रीकृष्ण जन्म स्थान की सुरक्षा बढ़ी
इस दौरान एडीजी सुरक्षा विनोद कुमार ने बताया कि धार्मिक स्थलों की सुरक्षा की समीक्षा के लिए भारत सरकार द्वारा स्थाई समिति गठित है. पूरी स्थाई समिति मथुरा में धार्मिक परिसर की सुरक्षा की समीक्षा के लिए जन्मभूमि पर मौजूद है. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों जो भी स्थिति बनी है आपने देखा कि उन चीजों को किस तरह हैंडल किया गया है. लेकिन हम हमेशा अपनी सुरक्षा पर एक्टिव रहते हैं और हम हमेशा ओपन माइंड से चीजों को देखते हैं सभी का निरीक्षण करके अभी हम बैठकर कर चर्चा करेंगे, सुरक्षा योजना के तहत जो सुरक्षा व्यवस्था चल रही थी वही सुरक्षा व्यवस्था चल रही है. अगर इसमें परिवर्तन की जरुरत हुई को हम वो भी करेंगे.
यहां भी रेकी कर चुका है मुर्तजा
कहा जा रहा है कि गोरखनाथ मंदिर पर हमला करने वाले मुर्तजा ने मथुरा में भी रेकी की थी. इस बारे में जब एडीजी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम उस चीज को भी देखेंगे. यहां के जिलाधिकारी और एसएसपी जो यहां पर हैं, उनकी सभी पर पकड़ है और हम यकीन दिला रहे हैं कि यहां की जो व्यवस्था है वह बड़ी सुदृढ़ व्यवस्था है. इसके अलावा अगर इसे और बेहतर करने की जरुरत पड़ी तो हम उसे भी बेहतर करेंगे.
Source: IOCL





















