Adipurush Controversy: क्या सेंसर बोर्ड धृतराष्ट्र बन गया है? आदिपुरुष विवाद पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का हमला
Akhilesh Yada on Adipurush: फिल्म आदिपुरुष के खराब वीएफएक्स और डायलॉग को लेकर भी लोग गुस्सा हैं. लंका दहन के दौरान भगवान हनुमान के डायलॉग को लेकर इसके लेखक मनोज मुंतशिर लोगों के निशाने पर आ गए हैं.

Adipurush Controversy News: ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म आदिपुरुष का विवाद बढ़ता ही जा रहा है, अब इस फिल्म को लेकर राजनीति गलियारों से भी बयानबाजी होने लगी है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने फिल्म आदिपरुष को लेकर एक ट्वीट करते हुए सेंसर बोर्ड पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं. इतना ही सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सेंसर बोर्ड को धृतराष्ट्र तक कह दिया है.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने फिल्म आदिपुरुष को लेकर ट्वीट कर लिखा-" जो राजनीतिक आकाओं के पैसों से, एजेंडेवाली मनमानी फ़िल्में बनाकर लोगों की आस्था से खिलवाड़ कर रहे हैं, उनकी फ़िल्मों को सेंसरबोर्ड का प्रमाणपत्र देने से पहले, उनके ‘राजनीतिक-चरित्र’ का प्रमाणपत्र देखना चाहिए. क्या सेंसरबोर्ड धृतराष्ट्र बन गया है?"
इससे पहले सपा नेता शिवपाल यादव ने ट्वीट कर कहा, ''सस्ते व सतही संवाद वाले सिनेमा के जरिए मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम और उनकी कथा के विराट तथा प्रेरक चरित्रों को संकुचित करने का प्रयास किया जा रहा है. इससे करोड़ों आस्थावान सनातनी आहत हैं. इस कृत्य के लिए तथाकथित सनातनी भाजपाई देश से माफी मांगें. ये काम ना करो, राम का नाम बदनाम ना करो!''
बता दें कि फिल्म आदिपुरुष के कई डायलॉग को लेकर आपत्ति सामने आई है, इसके अलावा कहा जा रहा है फिल्म में कई सीन गलत दिखाए गए हैं. वहीं फिल्म के खराब वीएफएक्स और छपरी डायलॉग के लिए भी लोगों में काफी नाराजगी है. फिल्म में लंका दहन के दौरान भगवान हनुमान के डायलॉग को लेकर इसके लेखक मनोज मुंतशिर लोगों के निशाने पर आ गए हैं. वहीं आदिपुरुष विवाद के बीच मनोज मुंतशिर शुक्ला ने रविवार को कहा कि फिल्म के निर्माताओं ने 'कुछ संवादों को संशोधित' करने का फैसला किया है.
Source: IOCL























