योगी के मंत्री ने सपा-कांग्रेस अलायंस को बताया स्वार्थ का गठबंधन, मुलायम सिंह यादव का भी किया जिक्र
UP News: उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह बीती रात महोबा में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए सपा और कांग्रेस पर हमला बोला.
Mahoba News: उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने महोबा में सपा- कांग्रेस गठबंधन को बेमेल और स्वार्थ का गठबंधन बताया. परिवहन मंत्री ने कहा कि जिस कांग्रेस के विरोध में समाजवादी पार्टी बनी थीं और मुलायम सिंह ने लाठी डंडे खाए जेल गए उसके पुत्र अखिलेश ने स्वार्थ में कांग्रेस से गठबंधन कर लिया. वे निजी कार्यक्रम में बीती रात महोबा पहुंचे, जहां आदिशक्ति मां चंद्रिका देवी के दर्शन किए.
उन्होनें कहा कि उपचुनाव में 6 सीटों पर सपा ने प्रत्याशी घोषित कर कांग्रेस को भी बेइज्जत कर डाला. क्षेत्रीय पार्टी सपा की कृपा पाने के लिए कांग्रेस पिछलग्गू बनी हुई है. उन्होनें कहा कि यूपी में होने वालें उपचुनाव में भाजपा सभी 10 सीटों पर जीतेगी. उन्होनें कहा कि 30 दिसंबर तक प्रदेश में 7000 नई बसें चलेंगी और महोबा में तीन माह के अंदर इलेक्ट्रिक बसे सड़कों पर दौड़ती दिखाई देंगी. उन्होनें कहा कि प्रदेश के 23 बस अड्डों को हवाई अड्डों की तर्ज पर बनाया जा रहा है जिसकी रूप रेखा तैयार है. उन्होनें प्रयागराज में आयोजित होने वालें महाकुंभ के लिए 11 अस्थाई डिपो बनाए जाने की बात कही .
इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से वार्ता कर सपा और कांग्रेस पर सीधा हमला बोला और कहा कि सपा और कांग्रेस का गठबंधन बेमेल है और स्वार्थ के लिए ही दोनों एकजुट हुए हैं, जबकि कांग्रेस के खिलाफ में ही समाजवादी पार्टी की स्थापना मुलायम सिंह यादव ने की थी. मुलायम सिंह ने कांग्रेस के विरोध में सपा बनाई डंडे लाठी खाए जेल भी गए मगर उनके पुत्र अखिलेश यादव ने अपने स्वार्थ में कांग्रेस से ही गठबंधन कर लिया.
उपचुनाव में सभी दस सीटें जीतने का किया दावा
परिवहन मंत्री ने कांग्रेस पर भी सीधा हमला बोला और कहा कि एक क्षेत्रीय पार्टी सपा की कृपा पाने के लिए कांग्रेस पिछलग्गू बनी घूम रही है, जबकि सपा ने उपचुनाव में 6 सीटों पर पहले प्रत्याशियों की घोषणा कर कांग्रेस को ही बेइज्जत का डाला. कहा कि, उनके गठबंधन से बीजेपी सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता और उपचुनाव में सभी 10 सीटों पर जीत बीजेपी की जीत के दावे प्रदेश के परिवहन मंत्री ने किए है.
उन्होंने कहा कि देश में उत्तर प्रदेश पहला ऐसा राज्य है जिसने एक साथ 7000 बसों की खरीद इस टेंडर किया है और 30 दिसंबर से पहले यह सभी बसें सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी. पुरानी बसों को रिप्लेस कर उनके स्थान पर नई बसें चलाने का काम किया जा रहा है. इलेक्ट्रिक बसें चलाकर दो शहरों को जोड़ने का काम भी किया जायेगा और तीन महीने के अंदर बुंदेलखंड क्षेत्र महोबा में भी इलेक्ट्रिक बसें चलने लगेगी.
'महाकुंभ के लिए बनाए जा रहे अस्थाई डिपो'
उन्होंने महाकुंभ को लेकर बताया कि प्रयागराज में महाकुंभ को देखते हुए 11 अस्थाई डिपो बनाए जा रहे है. मेला क्षेत्र प्रदूषण मुक्त रहे इसको ध्यान में रखते हुए मेला क्षेत्र में इलेक्ट्रिक और सीएनजी बसें चलाई जाएगी. उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग प्रदेश के 23 बस अड्डों को हवाई अड्डा की तर्ज पर बनाने जा रहा है जिसमें लखनऊ में तीन, कानपुर में एकजेड बनारस में दो, प्रयागराज में दो, गोरखपुर में एक, गाजियाबाद में तीन, मेरठ में एक एयरपोर्ट की तर्ज पर हाईटेक बस अड्डा बनाने की रूपरेखा तैयार कर ली गई है. आने वाले समय में प्रदेश के हर जनपद में ऐसे ही बस अड्डे बनाए जाएंगे.
लखीमपुर में भाजपा विधायक की मारपीट के मामले में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि पार्टी ने इस मामले को संज्ञान भी लिया है. उन्हे नोटिस जारी किया गया है. वो अधिवक्ता हमारी पार्टी के सक्रिय सदस्य हैं उन पर और बैंक की अध्यक्ष के ऊपर भी नोटिस जारी हुआ है. इसके लिये कमेटी बनाकर जांच की जा रही है, उसमें दोषी पाएं जाने पर कार्रवाई होगी.
ये भी पढे़ं: अखिलेश यादव को JPNIC जाने से रोकने पर ओपी राजभर की प्रतिक्रिया, सुभासपा अध्यक्ष हैं चिंतित