UP News: अखिलेश, ब्रजेश और केशव के सियासी घमासान में कूदे आचार्य प्रमोद कृष्णम, मायावती का किया जिक्र
UP Politics: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को लेकर विवादित टिप्पणी के बाद राजनीतिक विवाद बढ़ता ही जा रहा है. अब इस विवाद पर आचार्य प्रमोद का बयान सामने आया है.

UP Politics: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को लेकर विवादित टिप्पणी की थी. इसके बाद राजनीतिक विवाद बढ़ता ही जा रहा है. डिप्टी सीएम के विवादित बयान के बाद बीते दिन शनिवार को सपा के मीडिया सेल ने एक अन्य विवादित प्रतिक्रिया दी जिस पर डिप्टी सीएम ने एफआईआर दर्ज कराई. फिर शनिवार रात ही अखिलेश यादव की तरफ से इस मामले को लेकर बयान जारी किया गया. अब डिप्टी सीएम और अखिलेश यादव के बीच इस विवाद पर आचार्य प्रमोद कृष्णम भी कूद गए हैं.
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के ट्वीट पर आचार्य प्रमोद ने सोशल मीडिया एक्स पर टिप्पणी करते हुए लिखा, सपा की “सटीक” और “सारगर्भित” व्याख्या कु.बहिन मायावती ने की थी, अतः कोई “सार्थक” अपेक्षा करना “निरर्थक” है." इस घटना से प्रदेश में सियासी विवाद तूल पकड़ता जा रहा है. अखिलेश और ब्रजेश पाठक के बीच सियासी विवाद पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का भी बयान सामने आया, उन्होंने लिखा, "परिवारवादी समाजवाद' अब पूरी तरह से 'लठैतवाद' में बदल चुका है."
यह भी पढ़ें- अखिलेश और ब्रजेश पाठक के बीच X पर तू-तू, मैं-मैं, डिप्टी सीएम बोले- ये नहीं जानते कि...
अखिलेश ने क्या लिखा?
इस संदर्भ में शनिवार रात अखिलेश ने जो लिखा था, उसमें सपा चीफ ने कहा था कि हमने अपने कार्यकर्ताओं को समझा दिया है. डिप्टी सीएम को भी चाहिए कि वह बयानबाजी बंद कर दें. अखिलेश ने डिप्टी सीएम को नसीहत भी दी और लिखा कि- सब जानते हैं कि हम यदुवंशी हैं और यदुवंश का संबंध भगवान श्रीकृष्ण से है। ऐसे में हमारे ‘डीएनए’ के बारे में आपके प्रहार से हम धार्मिक रूप से भी आहत हुए हैं.
भारतीय जनता पार्टी की लखनऊ महानगर इकाई के अध्यक्ष आनन्द द्विवेदी ने राज्य सपा मीडिया प्रकोष्ठ के हैंडल के अज्ञात हैंडलर के खिलाफ उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के 'डीएनए' को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई थी.
अखिलेश के बयान के बाद डिप्टी सीएम ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि आज की सपा, लोहिया जी और जनेश्वर मिश्र के वक्त वाली नहीं रही. ये जानते ही नहीं समाजवाद क्या है?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















