अवध ओझा ने की अखिलेश यादव की जमकर तारीफ, AAP नेता की इस बात को सुन झूम उठेंगे सपा समर्थक
UP Assembly Election 2027: आप नेता अवध ओझा का यह बयान राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है, क्योंकि आप और सपा दोनों ही विपक्षी दलों में हैं.

आम आदमी पार्टी (AAP) नेता और यूपीएससी गुरु के नाम से प्रसिद्ध अवध ओझा उत्तर प्रदेश के कुशीनगर पहुंचे. AAP नेता अवध ओझा ने यूपी विधानसभा चुनाव 2027 में समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का प्रचार करने का ऐलान किया है. एक कार्यक्रम में पहुंचे अवध ओझा ने साफ शब्दों में कहा कि वे अखिलेश यादव को व्यक्तिगत रूप से पसंद करते हैं और उनकी शिक्षा नीतियों पर विस्तार से चर्चा कर चुके हैं. हालांकि, उन्होंने खुद चुनाव लड़ने की कोई इच्छा जाहिर नहीं की.
कुशीनगर के रामकोला में समाजवादी पार्टी के एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे अवध ओझा ने कहा कि मैं अखिलेश यादव को देश का एकमात्र ऐसा नेता मानता हूं, जिनके साथ मैंने शिक्षा पर लगभग तीन घंटे तक बातचीत की है. उनकी सोच और दृष्टिकोण मुझे प्रभावित करता है. अगर वे कहेंगे, तो मैं अगले विधानसभा चुनाव में उनका प्रचार जरूर करूंगा, लेकिन खुद किसी सीट से चुनाव नहीं लड़ूंगा. अवध ओझा का यह बयान राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है, क्योंकि आप और सपा दोनों ही विपक्षी दलों में हैं.
कुशीनगर जिले के रामकोला में सपा का यह कार्यक्रम स्थानीय स्तर पर चुनावी तैयारियों को लेकर आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में सपा के स्थानीय नेता व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे. इस कार्यक्रम में अवध ओझा ने कहा कि वे राजनीति में सक्रिय रहेंगे, लेकिन चुनावी उम्मीदवारी से दूर रहना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि प्रचार करना मेरा कर्तव्य होगा, अगर सपा की ओर से बुलावा आए. आप नेता ने कहा कि अखिलेश यादव जैसे नेता को समर्थन देना मेरे लिए सम्मान की बात होगी. अवध ओझा का यह बयान ऐसे समय आया है जब उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं.
मुरादाबाद की लेडी डॉन गिरफ्तार, नौकरानी बन पति और भाई के साथ दिया था चोरी की वारदात को अंजाम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























