Watch: पुलिस की गाड़ी के सामने स्टंटबाजी, रील बनाना पड़ा महंगा, बाइक भी जब्त, चालान भी कटा
Jaipur Viral Video: आए दिन स्टंटबाजी की रील सोशल मीडिया पर वायरल होती है. हाल ही में एक रील वायरल हो रही है, जिसमें युवक बाइक से स्टंटबाजी करता नजर आ रहा है. देखें वीडियो.

Rajasthan Viral Video: आए दिन देश के कई राज्यों से स्टंटबाजी के नए मामले सुनने और देखने को मिल रहे हैं. आज-कल के युवा पीढ़ी अपनी जान को जोखिम में डालकर स्टंट करते ही और इसकी रील भी बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते ही. कुछ ऐसा ही स्टंट करने का मामला राजस्थान के जयपुर से सामने आया है, जहां युवक बाइक से पुलिस वाहनों के सामने ही स्टंट करते नजर आए. यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई.
देखें स्टंटबाजी का वायरल वीडियो
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बाइक जब्त कर ली और चालान भी काटा. आज-कल युवा ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए स्टंटबाजी करते नजर आ रहे हैं. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. देखें स्टंटबाजी का वायरल वीडियो.
View this post on Instagram
बाइक से स्टंटबाजी करने का वीडियो वायरल
ये पहला मामला नहीं है. ऐसे ही कई मामले पहले भी कई राज्यों से सामने आए हुए हैं. कुछ दिन पहले भी राजस्थान के जयपुर से स्टंटबाजी का मामला सामने आया था, जहां पर आमेर मावठे के पास एक युवक बाइक से खतरनाक स्टंटबाजी करता नजर आया था. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था.
ऐसे स्टंट करना न सिर्फ कानून की अवेहलना करना है, बल्कि रास्ते पर घूम रहे लोगों की जान के लिए खतरा बन रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने स्टंट करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया और साथ ही तीन बाइक भी जब्त कर ली है. जिनका उपयोग स्टंटबाजी के दौरान वीडियो बनाने के लिए किया गया था.
यह भी पढ़ें -
Source: IOCL






















