Waqf Act: वक्फ कानून को लेकर सचिन पायलट बड़ा बयान, 'मैं बार-बार कहता हूं कि ये...', बंगाल हिंसा पर क्या बोले?
Waqf Act News: वक्फ कानून को लेकर सचिन पायलट ने केंद्र सरकार पर हमला बोला और इसे जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश बताया. उन्होंने कहा कि हिंसा समाधान नहीं है, और इस कानून के खिलाफ कोर्ट जाएंगे.

Sachin Pilot On Waqf Act: देश में एक बार फिर वक्फ कानून को लेकर राजनीति तेज हो गई है. अब कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने इस मुद्दे पर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने 14 अप्रैल को मीडिया के सवालों के जवाब में बताया कि कई कोशिशों के बावजूद सरकार ने कानून पास करवा लिया है.
उन्होंने कहा, "हमारी पार्टी और हमारे गठबंधन ने वक्फ बिल का पूरी तरह से विरोध किया. इसके लिए जो समिति बनी थी, उसमें भी हमने इसका विरोध दर्ज कराया, लेकिन सरकार ने संख्या बल के आधार पर इसे पारित करवा लिया. अब इस मामले में हम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाएंगे."
सरकार असल मुद्दों से भटकाना चाहती है ध्यान- सचिन पायलट
सचिन पायलट ने सरकार पर आरोप लगाया कि वह जनता का ध्यान असल मुद्दों से भटकाने के लिए ऐसे कानून लेकर आ रही है. उन्होंने कहा, "मैं बार-बार कहता हूं कि ये बिल सिर्फ लोगों का ध्यान हटाने के लिए लाया गया है. अमेरिका ने टैरिफ लगा दिया है, देश की अर्थव्यवस्था की हालत खराब हो रही है. इनसे ध्यान हटाने के लिए सरकार ऐसी कार्रवाई करती रही है. लेकिन, इससे सरकार को कोई फायदा नहीं मिल रहा, बल्कि यह समाज को तोड़ने का काम कर रही है."
उन्होंने आगे कहा, "धर्म के नाम पर सरकार लोगों को बांटने का काम कर रही है, जो बेहद गलत है. हमें एकजुट रहने की जरूरत है, न कि धार्मिक आधार पर बंटने की."
हिंसा किसी भी समस्या का हल नहीं- सचिन पायलट
देश में वक्फ कानून अब लागू हो चुका है, लेकिन कई जगहों पर इसे लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है. खासकर पश्चिम बंगाल से हिंसा से जुड़ी घटनाएं सामने आई हैं, जिसने ममता बनर्जी सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सचिन पायलट ने कहा, "हम सभी ने साफ कहा है कि हिंसा किसी भी समस्या का हल नहीं है. जो भी होगा, कानूनी प्रक्रिया से किया जाएगा."
उन्होंने प्रदर्शन कर रहे लोगों से भी संयम बरतने की अपील की और कहा कि लोकतंत्र में हर मुद्दे का हल कानून के दायरे में रहकर निकाला जाना चाहिए.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















