Video: घोर कलयुग! राम-हनुमान के सामने चोरी, मंदिर में लाखों के सामान पर हाथ साफ, वीडियो वायरल
Ajmer Viral Video: राजस्थान के अजमेर जिले के नसीराबाद में चोरों ने एक रात में तीन मंदिरों से लाखों का सामान चुरा लिया. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Rajasthan News: राजस्थान के अजमेर जिले के नसीराबाद में चोरों ने एक ही रात में तीन मंदिरों तेजाजी मंदिर, यादे माता मंदिर, और तिलाना देवरा बालाजी मंदिर को निशाना बनाकर सनसनीखेज लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. इस वारदात में चोरों ने लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण, नकदी और धार्मिक सामर्गी चुरा ली. पूरी घटना मंदिरों में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
चोरों ने मंदिर से कई चीजें चुराई
यह लूटपाट की वारदात नसीराबाद शहर के विभिन्न मंदिरों में शानिवार 2 अगस्त की देर रात को हुई. चोरों ने एक ही रात में तीन मंदिरों के ताले तोड़कर लूटपाट की. इन मंदिरों में भगवान की मूर्तियों पर चढ़ाए गए सोने-चांदी के आभूषण, दानपात्र में रखी नकदी और बाकी के कीमती चीजों को चुरा लिया. जानकारी के मुताबिक, चोरों ने वारदात को अंजाम देने से पहले मंदिरों की रेकी की और सीसीटीवी कैमरों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन कुछ कैमरों में उनकी गतिविधियां रिकॉर्ड हो गई.
राजस्थान के अजमेर जिले के तिलाना गांव के तीन मंदिरों से अज्ञात चोरों ने रात में धावा बोलकर दान पेटियां, नकदी, सोने-चांदी के आभूषण और पूजा सामग्री चुरा ली. पुलिस मामले की जांच कर रही है. pic.twitter.com/0Ojj6x3cL3
— Abhishek Kumar (@pixelsabhi) August 4, 2025
पुजारी गोविंद वैष्णव ने शिकायत दर्ज कराई
सीसीटीवी फुटेज के जरिए देखा गया है कि नकाबपोश चोर दिखाई दे रहे हैं, जो ताले तोड़कर मंदिर के अंदर घुसते हैं और सामान चुराते हैं. पुलिस इस फुटेज की जांच कर रही है, ताकि चोरों की पहचान करके जल्द से जल्द पकड़ा जाए. तिलाना देवरा बालाजी मंदिर के पुजारी गोविंद वैष्णव ने नसीराबाद सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई.
उनके मुताबिक, चोरों ने आधी रात में मंदिरों में सेंधमारी की और दानपात्र, आभूषण और अन्य सामान चुरा लिया. पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 305 (चोरी) और 331(4) ते तहत आज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















