एक्सप्लोरर
Udaipur News: उदयपुर में घोड़ी पर बाइक चढ़ाकर युवक ने किया डांस, पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
Udaipur Mare Dance: मावली के गड़वाड़ा निवासी मोहन दान के घर में शादी थी, जिसमें कालूराम गायरी अपनी घोड़ी लेकर पहुंचा था, जहां घोड़ी को जमीन पर लिटाने के बाद उस पर मोटर साइकिल रख कर डांस किया गया.

मावली में घोड़ी पर बाइक रखकर डांस करता युवक
Dance on Mare in Udaipur: राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) में मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है, जहां शादी समारोह में घोड़ी पर बाइक चढ़ाने के बाद और उस पर बैठकर एक युवक ने करतब दिखाए. यह पशु क्रूरता उदयपुर जिले की मावली तहसील में हुई है. क्षेत्र में एक परिवार में शादी समारोह के दौरान बेजुबान पशु को जमीन पर लिटाकर उस पर मोटर साइकिल रख दी गई. बाद में मोटर साइकिल के ऊपर खड़े होकर एक व्यक्ति ने जमकर करतब दिखाए.
शादी में इस तरह के करतब दिखाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो एनिमल एड के पशु क्रूरता निवारण अधिकारी दीन दयाल गोरा के पास पहुंचा तो उन्होंने मावली थानाधिकारी को इसकी सूचना देते हुए पशु क्रूरता अधिनियम में मुकदमा दर्ज कराया है. थानाधिकारी चंद्र शेखर किलानिया ने बताया कि दीन दयाल गोरा ने ई-मेल के जरिए एक वीडियो भेजते हुए पशु क्रूरता की शिकायत दी थी. जिसपर पुलिस ने अनुसंधान करते हुए तीन आरोपियों को डिटेन किया है.
पुलिस कर रही आगे की कार्रवाई
थानाधिकारी ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि मावली के गड़वाड़ा निवासी मोहन दान के घर में शादी थी, जिसमें कालूराम गायरी अपनी घोड़ी लेकर पहुंचा था. कालूराम के साथी चेतन सरगरा ने करतब दिखाने के लिए घोड़ी को जमीन पर लिटाया और उस पर मोटर साइकिल रखते हुए खुद ऊपर खड़ा हुआ और डांस करने लगा. घटनाक्रम का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ है. पुलिस ने मोहनदान चारण, कालूराम गायरी और चेतन सरगरा को गिरफ्तार किया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL























