नेशनल हाईवे पर अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, शादी समारोह से लौट रहे दो फोटोग्राफरों की मौत
Rajasthan Road Accident: राजस्थान के धौलपुर में एक सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई. दोनों युवक मोटरसाइकिल पर सवार थे. वे एक शादी समारोह से सोमवार सुबह अपने घर लौट रहे थे.

Road Accident In Dholpur: राजस्थान के धौलपुर जिले के सैपऊ थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों की मौत हो गई. सड़क हादसा सैपऊ कस्बे के अंडरपास पुल के ऊपर हुआ है. सड़क दुर्घटना की सूचना मिलने पर सीओ अनूप कुमार और थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और दोनों को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
जानकारी के अनुसार घटना लगभग 3 बजे की बताई जा रही है. बताया है कि धौलपुर जिले के बसेड़ी थाना क्षेत्र के गांव महू गुलावली के रहने वाले दो युवक अजय तोमर और ऋषि राठौड़ फोटोग्राफ़ी का कार्य करते थे. विगत रविवार को दोनों धौलपुर में स्थित एक निजी मैरिज होम में एक शादी में फोटोग्राफी का कार्य करने गए थे. शादी में फोटोग्राफी कार्य करने के बाद सोमवार सुबह अपने गांव वापस लौट रहे थे. सैपऊ थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-123 पर अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी. अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. 20 मीटर तक सड़क पर खून के निशान मिले है.
क्या कहना है पुलिस का
सैपऊ थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक बाइक में किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी है दो लोग घायल हैं. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को सैंपऊ अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
मृतकों की पहचान सैपऊ थाना क्षेत्र के गांव महू का नगला निवासी अजय तोमर (25) और ऋषि राठौर (26) के रूप में हुई है. मृतकों की पहचान के बाद उनके परिजनों को घटना की जानकारी दी गई और पुलिस ने मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए. अज्ञात वाहन टक्कर मारने के बाद फरार हो गया पुलिस वाहन की तलाश कर रही है.
इसे भी पढ़ें: Jodhpur: उमराह पर जाने की खुशी में बन रहा था खाना, गैस सिलेंडर फटा, 14 माह के बच्चे समेत 2 की मौत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















