एक्सप्लोरर
Rajasthan: गहलोत के मंत्री शांति धारीवाल का शर्मनाक बयान, बताया क्यों रेप में नंबर वन है राजस्थान?
Rajasthan: राजस्थान के संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने रेप को लेकर बेहद शर्मनाक बयान दिया है. उन्होंने कहा कि राजस्थान रेप के मामले में नंबर वन है, क्या करें ये मर्दों का प्रदेश रहा है.

शांति कुमार धारीवाल
Rajasthan: राजस्थान के संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल (Shanti Kumar Dhariwal) ने रेप को लेकर बेहद शर्मनाक बयान दिया है. बुधवार को विधानसभा में पुलिस व कारागार की अनुदान मांगों पर बहस करते हुए उन्होने माना कि रेप के मामले में राजस्थान (Rajasthan) नंबर वन है. इसके बाद उन्होंने हंसते हुए कहा कि "अब ये बलात्कार के मामले में क्यों नम्बर वन हैं? कहीं न कहीं गलती तो है. वैसे भी राजस्थान तो मर्दों का प्रदेश रहा है यार, उसका क्या करें?"
शांति धारीवाल का शर्मनाक बयान
सदन में धारीवाल ने जब ये बयान दिया तो वक्त सदन में बैठे सत्ता पक्ष के की नेता भी ठहाके लगाकर हंसने लगे. जिसके बाद विपक्षी दलों ने उनके बयान पर कड़ी आपत्ति जताई. भाजपा के विरोध करने के बाद सदन दोनों पक्षों के बीच हंगामा होने लगा. भाजपा के विरोध पर धारीवाल ने अपने जवाब में कहा कि बलात्कार के मामले में हम नंबर एक पर हैं, इसमें कोई दो राय नहीं है. नंबर दो पर यूपी और तीन पर मध्यप्रदेश है. रेप विद मर्डर में यूपी नंबर वन, एमपी दो या तीन नंबर पर है. रेप विद मर्डर में राजस्थान 11वें स्थान पर है. असम नंबर चार पर, महाराष्ट्र नंबर पांच पर, ओडिशा नंबर छह पर, तेलंगाना सात पर है. उन्होंने कहा कि महिला अत्याचार के मामले में यूपी देश में नंबर वन राज्य है.
भाजपा ने जताई कड़ी आपत्ति
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने धारीवाल के बयान की निंदा करते हुए कहा कि उन्होंने सदन को कलंकित करने का काम किया है. भाजपा इसकी निंदा करती है. उन्हें सदन में माफी मांगनी होगी. बलात्कार के मामलों को लेकर राजस्थान को मर्दों का प्रदेश कहना और हंसना, साथ ही कांग्रेस के अन्य विधायकों का भी हंसना, बड़ा ही शर्मनाक है. कांग्रेसियों की इस हंसी ने सदन की गरिमा को गिराया है.
सदन में माफी मांगे धारीवाल
राठौड़ ने बहस के दौरान कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा अपनी कानून व्यवस्था के बल पर ही सत्ता में लौट रही है, लेकिन राजस्थान में पहली बार बिगड़ी कानून व्यवस्था चर्चा में है. रोज बलात्कार के 18 मामले दर्ज हो रहे हैं. वहीं, गधा और बकरा चोर गैंग भी बन गई हैं. स्कूलों में भी बच्चियां सुरक्षित नहीं हैं. हर विधायक मिनी मुख्यमंत्री है, इसलिए अपराध बुलंदी पर है. महिलाओं पर अत्याचार के 1.15 लाख प्रकरण दर्ज हुए हैं. रेप के मामले हर साल 17% की दर से बढ़ रहे हैं. गत तीन साल में करीब 17644 बलात्कार के मामले दर्ज हुए हैं.
धारीवाल जब सदन में ये बयान दे रहे थे तो भाजपा नेता लगातार इसका विरोध करते हुए दिखाई दिए. सभापति राजेंद्र पारीक ने इस गतिरोध को खत्म करने की काफी कोशिश की, जिसके बाद भाजपा विधायकों ने सदन से वॉक आउट कर लिया. सभापति ने धारीवाल के जवाब के विवादित हिस्से को कार्यवाही से हटाने के आदेश दिए. और पुलिस की अनुदान मांगे ध्वनिमत से पारित कर दी गई.
यह भी पढ़ें
Uttarakhand Result 2022: अगर उत्तराखंड में नहीं मिला बहुमत, तो जानिए कैसे बीजेपी बना सकती है सरकार?
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL





















