श्रावण में शिवमय हुई गुलाबी नगरी, डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने की महादेव की पूजा, प्रदेश के लिए मांगा आशीर्वाद
Shravan 2025: जयपुर में श्रावण मास के आरम्भ पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सिटी पैलेस स्थित शिव मंदिर में रुद्राभिषेक किया और प्रदेश की सुख-शांति की कामना की.

श्रावण मास की पावन शुरुआत पर राजधानी जयपुर आज शिवमय नजर आया, तो वहीं उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सिटी महल स्थित "श्री राजराजेश्वर" शिव मंदिर में भगवान भोलेनाथ का दुग्ध और जल से अभिषेक कर प्रदेशवासियों के लिए सुख-शांति और समृद्धि की कामना की.
सुबह के समय मंदिर में वेदों के पवित्र मंत्रों की ध्वनि गूंजी, परंपराओं का निर्वहन करते हुए उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने पूरे श्रद्धाभाव से भोलेनाथ का पूजन किया. मंदिर परिसर शिव आराधना और भक्ति भाव से सराबोर हो उठा. पूजा के दौरान उन्होंने हाथ में जल कलश लेकर शिवलिंग का रुद्राभिषेक किया और पूरे विधि-विधान से भगवान शिव की आरती की.
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्।
— Diya Kumari (@KumariDiya) July 11, 2025
उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात्॥#श्रावण_मास pic.twitter.com/3ZO3Kxg7Hc
पूरे प्रदेश की ओर से महादेव से मांगा आशीर्वाद
इस विशेष अवसर पर अनेक महिलाओं और कन्याओं ने भी पूजा में भाग लिया. फूलों की खुशबू, धूप-दीप की लौ, मंत्रोच्चार और घंटियों की मधुर ध्वनि के बीच माहौल अत्यंत आध्यात्मिक रहा. श्रद्धा और संस्कार की इस मिलन बेला में उपमुख्यमंत्री ने न केवल अपने व्यक्तिगत विश्वास को साझा किया, बल्कि पूरे प्रदेश की ओर से महादेव से आशीर्वाद भी मांगा.
प्रदेश में खुशहाली के लिए की प्रार्थना
दिया कुमारी ने कहा –“सावन का यह पवित्र महीना आत्मिक ऊर्जा, भक्ति और साधना का प्रतीक है. भगवान शिव के चरणों में यही प्रार्थना है कि प्रदेश में खुशहाली, उत्तम स्वास्थ्य, शांति और समृद्धि बनी रहे.”
उन्होंने प्रदेशवासियों को सावन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह समय ईश्वर की भक्ति के साथ आत्मनिरीक्षण और परोपकार का भी है. इस पवित्र महीने में भगवान भोलेनाथ अपने भक्तों पर विशेष कृपा बरसाते हैं.
सीएम ने पूजा अर्चना कर लिया आशीर्वाद
सावन के पहले दिन आज सीएम भजनलाल शर्मा और उनके मंत्रिमंडल के दूसरे सदस्यों ने भोलेनाथ के दरबार में माता टेका और उनकी पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया. सभी ने महादेव से राजस्थान की खुशहाली और तरक्की के लिए प्रार्थना की. सीएम भजनलाल शर्मा ने प्रदेश के लोगों को श्रावण मास की शुभकामनाएं भी दी हैं.
Source: IOCL





















