सलमान खान फायरिंग केस में एक और गिरफ्तारी, राजस्थान के बूंदी से पकड़ा गया आरोपी
Salman Khan Firing Case: एसपी हनुमान प्रसाद मीना ने बताया की मुंबई पुलिस सलमान खान फायरिंग केस में बनवारीलाल लटूरलाल गुर्जर को गिरफ्तार किया है.

Salman Khan Firing Case: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर पर फायरिंग करने के मामले में एक बार फिर राजस्थान कनेक्शन सामने आया है. बूंदी जिले में मुंबई की क्राइम ब्रांच टीम ने एक आरोपी को हिंडौली से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार कर पुलिस से उसे मुंबई लेकर चली गई. जहां आरोपी से पूछताछ की जाएगी.
बूंदी एसपी हनुमान प्रसाद मीना के अनुसार पकड़ा गया आरोपी लॉरेंस गैंग से प्रभावित है. उसने पिछले दिनों एक यूट्यूब चैनल पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की चर्चा करते हुए सलमान खान की हत्या का योजना का जिक्र किया था. आरोपी ने अपने यूट्यूब चैनल "अरे छोड़ो यार" पर एक वीडियो के माध्यम से बिश्नोई गिरोह पर चर्चा की थी.
STORY | Firing at Salman's home: Mumbai Police registered new case; 1 held from Rajasthan
— Press Trust of India (@PTI_News) June 16, 2024
READ: https://t.co/MQvK92rJ2I
VIDEO: Another accused named Banwarilal Laturlal Gujar arrested in the Salman Khan firing case is being taken to Mumbai.
(Full video available on PTI Videos-… pic.twitter.com/qJ9TDHhgr4
एसपी हनुमान प्रसाद मीना ने बताया की मुंबई पुलिस ने जिस व्यक्ति को गिरफ्तार किया है उसका का नाम बनवारीलाल लटूरलाल गुर्जर है. जो जिले के हिंडौली इलाके के बोरदा गांव निवासी है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से प्रभावित था. बनवालीलाल कहां तक इस मामले में शामिल है फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो पाया है. सलमान खान धमकी केस की जांच में जुटी मुंबई क्राइम ब्रांच ने उसके खिलाफ मामला भी दर्ज किया है.
जानकारी के अनुसार एक्टर सलमान खान को जान से मिली धमकी के बाद मुंबई पुलिस लगातार पूरे देश भर में छानबीन कर रही है. सोशल मीडिया पर लॉरेंस गैंग को फॉलो करने वाले लाइक और कमेंट करने वाले आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ कर रही है. पिछले दिनों सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी नागौर से गिरफ्तार किए गए थे, वहीं अब उसके बाद से राजस्थान में बूंदी जिले से हुई है अब दूसरी गिरफ्तारी है.
ये भी पढ़ें
Rajasthan Crime: भारत-पाक सीमा पर BSF की बड़ी कार्रवाई, बॉर्डर पार से आई 30 करोड़ की हेरोइन जब्त
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















