राजस्थान में ये कैसी स्वास्थ्य व्यवस्था? विधायक की मां को ही नहीं मिला RGHS के तहत इलाज
Rajasthan News: विधायक मनोज कुमार ने कहा कि मरीज जयपुर में बड़ी मुश्किल से पहुंचता है. हमारे जैसे लोगों को भी इलाज नहीं मिल रहा तो आम-जन की कौन सुनने वाला है.

Rajasthan News: राजस्थान में स्वास्थ्य सेवाओं की पोल उस समय खुलती नजर आई, जब विधायक की माता का इलाज ही आरजीएचएस के तहत करने से इनकार कर दिया गया. दरअसल, राजधानी जयपुर के महावीर कैंसर हॉस्पिटल में सादुलपुर से विधायक मनोज कुमार न्यांगली की मां कैंसर से पीड़ित हैं और उनका महावीर कैंसर अस्पताल में इलाज चल रहा है, लेकिन विधायक उस समय हैरान रह गए, जब अस्पताल प्रशासन ने उनकी मां प्रेम कंवर का इलाज करने से इनकार कर दिया.
अस्पताल प्रशासन ने विधायक मनोज कुमार से कहा कि आरजीएचएस के तहत सरकार की ओर से बकाया भुगतान नहीं मिला है. इसके कारण उनका इलाज नहीं किया जा सकता. इसके बाद विधायक को मां के बिना इलाज के घर लौटना पड़ा. उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए सीएम भजनलाल को पत्र लिखा है.
'जयपुर के बड़े अस्पताल में नहीं मिल इलाज'
वहीं इस पूरे मामले पर विधायक मनोज कुमार न्यांगली ने कहा, "राजस्थान की जनता भले ही आरजीएचएस के तहत लाभान्वित हो रही हो, लेकिन राजधानी जयपुर जैसे शहरों के बड़े अस्पतालों में लोग 500 से 1000 किमी का सफर तय करके इलाज के लिए पहुंचते हैं, उसके बाद राज्य सरकार की योजनाओं का भुगतान नही होने से अस्पतालों में इलाज नहीं कर रहें है और मेडिकल वाले दवाई नहीं दे रहे हैं.
8-10 महीने से चल रहा था इलाज
उन्होंने आगे बताया, "मेरी माता प्रेम कंवर का कैंसर का इलाज महावीर कैंसर अस्पताल में पिछले 8-10 महिने से चल रहा है. आठ अप्रैल को मेरी माता को महावीर कैंसर अस्पताल में लेकर गया था तो वहां पर 200-400 मरीज और मैं खुद अपनी माता के इलाज के लिए गया पर भुगतान नहीं होने से इलाज के लिए मना कर दिया गया और मुझे महावीर कैंसर अस्पताल से इलाज किये बिना वापस मेरी माताजी को घर लाना पड़ा.
'अस्पतालों में इलाज न मिलना दुर्भाग्यपूर्ण'
विधायक ने आगे बताया, "सरकार द्वारा अगर समय पर अस्पतालों में इलाज और मेडिकलों पर दवाई नहीं मिलना दुर्भाग्यपुर्ण है. सरकार इस पर गंभीरता से ध्यान दे, मरीज जयपुर में बड़ी मुश्किल से पहुंचता है. हमारे जैसे लोगों को भी इलाज नहीं मिल रहा तो आम-जन की कौन सुनने वाला है. इसलिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इस व्यवस्था में सुधार करे और जनता को लाभान्वित करें इसलिए मैंने उन्हें पत्र लिखा है."
(जयपुर से गोविंद की रिपोर्ट)
Source: IOCL





















