Rajasthan: रणथम्भोर सफारी का रोमांच बना डर… 20 पर्यटक अंधेरे जंगल में फंसे, गाइड ने भी छोड़ा साथ
Ranthambore Safari News: रणथम्भोर नेशनल पार्क में सफारी के दौरान कैंटर खराब होने पर गाइड 20 पर्यटकों को अंधेरे जंगल में अकेला छोड़ गया. घटना के बाद गाइड और तीन ड्राइवरों पर बैन लगा दिया गया है.

राजस्थान के सवाईमाधोपुर जिले के रणथम्भोर राष्ट्रीय उद्यान से एक गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है. शनिवार शाम को जंगल में सफारी के दौरान करीब 20 पर्यटकों को लेकर गया एक कैंटर बीच रास्ते में खराब हो गया. इस दौरान सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि उनके साथ मौजूद गाइड उन्हें जंगल में ही अकेला छोड़कर चला गया.
जिस दौरान पर्यटक जंगल के बीच फंसे हुए थे और अंधेरा बढ़ने लगा, उसी कारण गाइड और यात्रियों के बीच कहासुनी हो गई. मामला गंभीर होने पर प्रशासन हरकत में आया और तुरंत कार्रवाई की गई.
गाइड और तीन ड्राइवर पर बैन
रणथम्भोर नेशनल पार्क के उपवन संरक्षक प्रमोद धाकड़ ने जानकारी दी कि घटना की प्रारंभिक जांच में गाइड और ड्राइवरों की लापरवाही सामने आई है.
इसके बाद गाइड मुकेश कुमार बैरवा और 3 कैंटर चालक कन्हैया, शहजाद चौधरी और लियाकत अली को उद्यान में प्रवेश करने से प्रतिबंधित कर दिया गया है. ये बैन तब तक रहेगा जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती.
आधा घंटा जंगल में अकेले रहे पर्यटक
जोन नंबर 6 में हुई इस घटना के दौरान पर्यटक करीब आधा घंटा तक जंगल में फंसे रहे. गाइड का कहना था कि वह नया कैंटर लाने के लिए मुख्यद्वार की ओर गया, लेकिन इस बीच पर्यटकों को अंधेरे और जंगल में अकेला छोड़ देना बेहद खतरनाक साबित हो सकता था. यही वजह रही कि पर्यटकों और गाइड के बीच तीखी नोकझोंक भी हो गई.
उपवन संरक्षक प्रमोद धाकड़ ने बताया कि घटना की पूरी जांच सहायक वन संरक्षक अश्विनी प्रताप को सौंपी गई है. पर्यटकों से मिली शिकायत के आधार पर शुरुआती स्तर पर जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की गई है.
क्यों हुई कड़ी कार्रवाई?
जानकारी के मुताबिक एक "वेटिंग कैंटर" का ड्राइवर समय पर उपलब्ध नहीं हुआ और दूसरे कैंटर का ड्राइवर भी इस पूरे मामले में सहयोग नहीं कर पाया. इन दोनों पर भी जांच पूरी होने तक पार्क में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है.
अधिकारियों का कहना है कि पर्यटकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, ऐसे में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
पर्यटकों की सुरक्षा पर सवाल
रणथम्भोर राष्ट्रीय उद्यान देश-विदेश से आने वाले सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र है. यहां बाघों और वन्यजीवों को नजदीक से देखने के लिए हजारों लोग हर साल आते हैं. ऐसे में पर्यटकों को जंगल में अकेला छोड़ देना बेहद गंभीर मामला है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















