Jaipur News: छत पर ड्रम से मिला पति का शव, पूरा परिवार अचानक गायब! आखिर सच क्या है?
Jaipur Crime News: जयपुर में एक व्यक्ति का शव घर की छत पर ड्रम से बरामद हुआ वहीं उसकी पत्नी, 3 बच्चे और मकान मालिक का बेटा लापता हैं. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

राजस्थान के खैरथल-तिजारा जिले के किशनगढ़बास कस्बे में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक व्यक्ति का शव घर की छत पर रखे ड्रम में मिला जबकि उसकी पत्नी और 3 बच्चे रहस्यमय तरीके से लापता हो गए.
मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के निवासी हंसराम उर्फ सूरज के रूप में हुई है, जो अपनी पत्नी और बच्चों के साथ यहां किराये के मकान में रहता था. 17 अगस्त को सामने आई इस घटना ने पूरे इलाके को हिला दिया है और पुलिस ने इसे हत्या का मामला मानकर जांच शुरू कर दी है.
दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने की शिकायत
पड़ोसियों द्वारा घर से दुर्गंध आने की शिकायत मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छत पर रखे ड्रम की तलाशी ली, जहां से शव बरामद हुआ. पीटीआई के अनुसार, पुलिस उपाधीक्षक राजेंद्र सिंह निर्वाण ने बताया कि मृतक पर धारदार हथियार से वार किया गया था और शव को जल्दी सड़ाने के लिए उस पर नमक डाला गया था.
मृतक के पत्नी और बच्चे गायब
जांच में यह भी सामने आया कि हंसराम पिछले डेढ़ महीने से आदर्श कॉलोनी में किराये पर रह रहा था और एक ईंट भट्टे पर मजदूरी करता था. घटना के बाद उसकी पत्नी सुनीता, 3 बच्चे और मकान मालिक का बेटा जितेंद्र अचानक गायब हो गए, जिससे मामले की गुत्थी और उलझ गई है.
पुलिस की शुरुआती जांच में क्या पता चला?
पुलिस की शुरुआती जांच से पता चला कि हंसराम शराब का आदी था और अक्सर मकान मालिक के बेटे जितेंद्र के साथ शराब पीता था. शनिवार शाम से ही न तो हंसराम का परिवार दिखा और न ही जितेंद्र का कोई सुराग मिला. यह स्थिति हत्या और अपहरण दोनों की ओर इशारा करती है. पुलिस अब कॉल डिटेल्स, आसपास के सीसीटीवी फुटेज और गवाहों के बयान खंगाल रही है. फिलहाल, लापता परिजनों और जितेंद्र की तलाश तेज कर दी गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
लोग दबी जुबान में तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं और परिजनों की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता जताई जा रही है. पुलिस इसे सुलझाने के लिए कई पहलुओं से जांच कर रही है और अधिकारियों का मानना है कि हत्या के पीछे आपसी रंजिश या पारिवारिक विवाद की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. हालांकि जब तक लापता परिवार और जितेंद्र का पता नहीं चलता, तब तक यह रहस्य और गहराता जा रहा है.
Source: IOCL





















