एक्सप्लोरर
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में फिर से हाई हुआ पारा, जानें- 14 जून के बाद क्यों मिल सकती है गर्मी से राहत
Rajasthan Weather Update: रविवार को राजस्थान में सबसे ज्यादा गर्म जिला 46.7 डिग्री सेल्सियस के साथ श्रीगंगानगर रहा. वहीं उदयपुर में सबसे कम अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.
(रविवार को श्रीगंगानगर में 46.7 डिग्री दर्ज हुआ अधिकतम पारा, प्रतीकात्मक तस्वीर: पीटीआई)
Rajasthan Weather Update Today 6 June: राजस्थान (Rajasthan) में इस समय भीषण गर्मी का दौर चल रहा है. रविवार को राजस्थान में अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस से भी ज्यादा रिकॉर्ड किया गया. यही नहीं न्यूनतम तापमान भी 31 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. ऐसे में राज्य के कई हिस्सों में तेज गर्मी का सामना करना पड़ा. रविवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा गर्म जिला 46.7 डिग्री सेल्सियस के साथ श्रीगंगानगर (Sri Ganganagar) रहा.
वहीं सबसे कम तापमान वाला जिला 40.5 डिग्री सेल्सियस के साथ उदयपुर रहा. सबसे ज्यादा न्यूनतम तापमान कोटा में 31.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. इन सबके बीच में राहत की बात यह है कि कुछ दिनों के इंतजार के बाद प्री मानसून की राजस्थान में दस्तक होने वाली है. इससे पहले के कुछ दिनों की बात करें तो तापमान में गिरावट आई थी. राजस्थान के एक या दो ही ऐसे जिले थे, जिसमें 40 डिग्री सेल्सियस तक तापमान पहुंच रहा था. यहां तक कि कुछ जिले में जो अभी 31 डिग्री न्यूनतम तापमान है, वह अधिकतम हो चुका था. इससे लोगों की राहत मिली थी.
जानिए राजस्थान में कब आएगा मानसून?
इस बीच तापमान में बढ़ोतरी होने की वजह से गर्मी का प्रकोप बढ़ गया है और लू चल रही है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 9 जून तक ऐसे ही स्थिति बनने रहने की संभावना है. मौसम शुष्क रहेगा. फिलहाल गर्मी से त्रस्त हो चुके राजस्थान के लोग मानसून का इंतजार कर रहे हैं. मानसून के राजस्थान में तय समय से पहले पहुंचने के आसार हैं. पूर्वानुमान है कि जो मानसून राजस्थान में 25 जून के बाद प्रवेश करता था, इस बार वह 14-15 जून के बाद कर रहा है.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
स्पोर्ट्स
Source: IOCL





















