WATCH: वसुंधरा राजे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया पुराना वीडियो, अटकलों का बाजार गर्म हुआ गर्म
राजस्थान में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. बीजेपी की नेता और प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के सोशल मीडिया पर डाले गए एक पुराने कार्यक्रम के पोस्ट को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है.

Rajasthan Politics : राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सोशल मीडिया पर चार माह पुराने एक कार्यक्रम का वीडियो पोस्ट किया है. इससे राजनीतिक गलियारों में कयासों का दौर शुरू हो गया है. उनके ट्विटर और फेसबुक हैंडल पर शुक्रवार को पोस्ट किया गया वीडियो लगभग चार महीने पहले हैदराबाद में हुई भाजपा कार्यसमिति की बैठक का है.
वीडियो फुटेज में वह कहती हैं, कभी-कभी लोग मजाक करते हैं. वे मुझसे कहते हैं कि वसुंधरा राजे हमेशा भगवान पर निर्भर रहती हैं. मैं कहती हूं हां, मुझे भगवान पर भरोसा है. कांग्रेस पर टिप्पणी करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री आगे कहते हैं- भले ही आप दौड़ते रहें और काम करते रहें, काम कभी भी पांच साल में पूरा नहीं होता है. लोग मुझसे पूछते हैं कि आप इतना क्यों करती हैं, आपको आराम से जाना चाहिए. मैं लोगों से कहती हूं कि किसी भी सरकार को कम से कम 5 से 10 साल काम करने के लिए दो. पांच साल कम होता है, यदि आप बहुत जल्द भी करेंगे, तो भी काम पूरा नहीं कर सकते.
हमारे किए का फीता काटने का काम करती है कांग्रेस - राजे
हम सारा घर सजाकर छोड़ देते हैं. फिर कांग्रेस आती है. उसे मजा आता है. हमने जो भी काम किया है, फीता काटने का काम कांग्रेस करती है. गौरतलब है कि राज्य के चुनावी वर्ष में प्रवेश करते ही राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. यहां उल्लेखनीय है कि राजस्थान में इसी साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं. वसुंधरा राजे को प्रदेश में बीजेपी के मुख्यमंत्री पद का भावी चेहरा माना जाता है. ऐसे में उनका यह पोस्ट कांग्रेस पर हमला के साथ ही बीजेपी के उन नेताओं के लिए भी संदेश है जो कहीं न कहीं मुख्यमंत्री पद का सपना संजोए हुए हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

























