राजस्थान में धार्मिक पर्यटन स्थल हर्ष पहाड़ी पर गुंडागर्दी खत्म, लोगों ने पुलिस से कहा 'शुक्रिया'
Rajasthan News: राजस्थान के सीकर में हर्ष पहाड़ी पर शराबियों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस ने 2 दिन का अभियान चलाया. 15 आरोपियों पर कार्रवाई हुई, 10 वाहन जब्त किए और पर्यटकों को समझाइश दी गई.

पिछले कई सालों से राजस्थान राज्य के सीकर शहर से मात्र 8 किलोमीटर दूर धार्मिक पर्यटन स्थल हर्ष पहाड़ी पर शराबियों और असामाजिक तत्वों ने डेरा जमा रखा था. आए दिन दूर-दराज से आए पर्यटकों से गलत व्यवहार की शिकायतें आ रही थीं.
फिर सदर थाने ने लगातार दिन-रात धार्मिक एवं पर्यटन स्थल हर्ष की पहाड़ियों पर विशेष अभियान चलाकर उत्पात मचाने वाले शराबियों पर ऐसा शिकंजा कसा कि अब उस इलाके में हुड़दंग मचाने वाले जाने वाले अपना चंद्रमा सोच कर जाएंगे.
अभियान लगातार 2 दिन रात 7 बजे से 9 बजे तक चला
इस विशेष अभियान में सोशल मीडिया पर छाई पुलिस की नकारात्मक छवि के उलट खाकी वर्दी का मानवीय चेहरा नजर आया. अभियान लगातार 2 दिन रात 7 बजे से 9 बजे तक चला, जिसमें पुलिस ने विभिन्न चेक पॉइंट्स पर गाड़ियों की जांच की. इस दौरान सड़क सुरक्षा नियम तोड़ते सैकड़ों वाहन नजर आए, जिन्हें समझाइश देकर छोड़ दिया गया.
वहीं, शराब पीकर गाड़ी चलाने और उत्पात मचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई. पुलिस के इस अच्छे कार्य को भी कई युवाओं को रास नहीं आया. सोशल मीडिया पर मिल रही भ्रामक जानकारी के आधार पर थानेदार से उलझते नजर आए. इस दौरान थानेदार बहुत ही संयम रखते हुए युवाओं को समझा-समझा कर जाने दे रहे थे.
15 लोगों के खिलाफ कार्रवाई
इस सफल अभियान के बाद थाना अधिकारी मरोड़िया ने बताया कि पिछले दिनों से हर्ष पहाड़ियों पर कुछ असामाजिक तत्व पर्यटकों से मारपीट व बदसलूकी कर रहे थे. सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी कर ब्लैक फिल्म हटाने, बाइकों पर तीन सवारियों को रोकने और शराबियों पर कार्रवाई की.
इस दौरान करीब 15 लोगों के खिलाफ कार्रवाई हुई, साथ ही 10 वाहनों को जब्त किया गया. सदर इंचार्ज ने कहा कि हमने केवल उन्हीं पर कार्रवाई की है जो शराब पीकर वाहन चला रहे थे और उत्पात मचा रहे थे. बाकी पर्यटकों को समझाइश देकर भेजा गया है, ताकि लोगों में पुलिस और व्यवस्था के प्रति विश्वास व सुरक्षा का भाव बना रहे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















