Rajasthan में चर्चा का विषय बना शादी का कार्ड, दूल्हे ने गुर्जर समाज के नेताओं को लेकर कही बड़ी बात
Sawai Madhopur News: राजस्थान (Rajasthan) में शादी का एक कार्ड चर्चा का विषय बन गया है. इस कार्ड में गुर्जर समाज के 3 नेताओं की फोटो छापी गई है.

Rajasthan Unique Wedding Card: इन दिनों शादियों (Weddings) का सीजन चल रहा है और राजस्थान (Rajasthan) में शादी का एक कार्ड चर्चा का विषय बन गया है. 10 मई को सवाई माधोपुर जिले (Sawai Madhopur) के डूंगरपट्टी कोचर गांव में एक है और इसी शादी के कार्ड (Wedding Card) को लेकर चर्चा भी खूब हो रही है. शादी का ये कार्ड चर्चा का विषय इसलिए भी बना हुआ है क्योंकि इस कार्ड में गुर्जर समाज (Gurjar Society) के नेताओं की फोटो छपी है. गुर्जर समाज के नेताओं की फोटो छपने की वजह से ये कार्ड इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर भी जनकर वायरल हो रहा है.
शादी के कार्ड की है चर्चा
दरअसल, 10 मई को बामनवास के डूंगर पट्टी कोचर गांव के हरिमोहन गुर्जर की शादी है. हरिमोहन गुर्जर की शादी का कार्ड इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब देखने को मिल रहा है. इस कार्ड में गुर्जर समाज के 3 नेताओं की फोटो छापी गई और यही कारण है कि ये कार्ड चर्चा में आ गया. लोग इसे अनोखा कार्ड बता रहे हैं.
दूल्हे हरिमोहन ने कही बड़ी बात
शादी के कार्ड को लेकर जब गुर्जर समाज के 3 दिग्गज नेताओं की फोटो देखकर दूल्हे हरिमोहन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ये गुर्जर समाज के तीनों दिग्गज नेता हैं और इन्हीं की वजह से आज समाज आगे बढ़ रहा है. हरिमोहन गुर्जर ने कहा कि वो चाहते हैं कि कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला दुनिया में नहीं है लेकिन बाकी के 2 नेता इनकी शादी में शिरकत जरूर करें, जिसके चलते शादी का ये कार्ड अब चर्चा में आ गया है.
ये भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















