राजस्थान के सवाई माधोपुर में बारिश ने बरपाया कहर, बाढ़ की जद में कई गांव, खाने-पीने का सामान खत्म
Sawai Madhopur News: सवाई माधोपुर के सूरवाल गांव में सड़कें और रास्ते किस तरह से डूबे हुए हैं और लोग कैसे जान जोखिम में डालकर रास्तों से गुजर रहे हैं.

राजस्थान में बारिश कहर बरपा रही है. सबसे ज्यादा बुरा हाल प्रदेश सवाई माधोपुर जिले में है, जहां बारिश और बाढ़ के पानी ने जबरदस्त तबाही मचा रखी है. कस्बों से लेकर गांव तक बारिश और बाढ़ के पानी में जलमग्न हैं.
सवाई माधोपर में सड़क-रास्ते, गलियां और हाईवे पानी में डूबे हुए हैं. लोगों के घरों और दुकानों में पानी घुसा हुआ है. बारिश और बाढ़ के पानी ने यहां हाहाकार मचा रखा है. लोग घरों में कैद होकर रह गए हैं. 3 से 4 फीट तक पानी में होकर गुजर रहे हैं.
लोगों का दावा है कि प्रशासन की कोई मदद यहां नहीं पहुंच रही, इससे नाराजगी बढ़ती जा रही है. तमाम लोगों के पास खाने-पीने के सामान खत्म हो चुके हैं. जिले में चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है. पानी ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है.
घरों में खाने-पीने का सामान खत्म
शहर से सटे हुए सूरवाल कस्बे में चारों तरफ पानी ही पानी है. सड़के और गलियां तालाब में तब्दील नजर आ रही हैं. रास्तों पर 3 से 4 फीट तक पानी है. घर डूबे हुए हैं. लोगों के घरों में खाने-पीने की जरूरी सामान खत्म हो चुके हैं. लोग गहरे पानी से होकर बाहर जाने को मजबूर हैं. बाढ़ के पानी में हाहाकार मचा रखा है.
सूरवाल गांव में सड़कें और रास्ते किस तरह से डूबे हुए हैं और लोग कैसे जान जोखिम में डालकर रास्तों से गुजर रहे हैं. पानी बहुत ज्यादा है.
जानवरों को ऊंचाई पर पहुंचाया
गांव के तमाम लोगों के घरों में कई-कई फीट तक पानी घुसा हुआ है. लोगों ने जानवरों को ऊंचाई की जगह पर पहुंचा दिया है. घर की गृहस्थी और दूसरे सामान या तो बह गए हैं या फिर भीगकर खराब हो गए हैं.
बाढ़ से जलमग्न हुआ गांव
सवाई माधोपुर से दौसा जाने वाले स्टेट हाईवे से सटा हुआ एक गांव किस तरह से बारिश और बाढ़ के पानी में जलमग्न है. पूरा गांव पानी में डूबा हुआ है और चारों तरफ तबाही ही तबाही नजर आ रही है. लोगों को यहां काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
हाईवे को जाने वाली फोरलेन सड़क पूरी तरह बाढ़ के पानी में डूबी हुई है. सड़क पर 2 से 3 फीट तक और कहीं-कहीं चार फीट तक पानी भरा हुआ है. लोग जान जोखिम में डालकर गहरे पानी से होकर गुजरने को मजबूर हैं.
ओवरफ्लो हुए नाले
यहां नाले का पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर बह रहा है. पानी से गुजरने वाले ज्यादातर वाहन बीच में ही बंद हो जा रहे हैं. यहां घरों और दुकानों में भी कई कई फीट पानी भरा हुआ है. हालात बद से बदतर हैं.
घर की दीवार ढही
हाईवे किनारे की बस्ती पूरी तरह जलमग्न है. एक घर में निचली मंजिल में पानी भर गया. इस घर के पिछले हिस्से की दीवार गिर गई है. घर में रखा अनाज बह गया है. तमाम सामान खराब हो गए हैं और लोग पहली मंजिल पर रहने को मजबूर हैं.
शेरपुर में दुकानों में घुसा पानी
वहीं शेरपुर कस्बे में चारों तरफ पानी ही पानी है. सड़क पर कई फीट पानी भरा है. गलियां पूरी तरह जलमग्न. कहीं पर कमर तक तो कहीं पर सीने तक पानी है. बाजार पूरी तरह पानी से भरा हुआ है. घरों और दुकानों में पानी घुस गया है और लोगों के सामान को तबाह कर रहा है.
प्रशासन पर फूटा गुस्सा
सूरवाल गांव में एक महिला का घर पूरी तरह जलमग्न है. वह सिस्टम से बेहद नाराज है. उसका कहना है कि बाढ़ का पानी आने से रोकने के कोई इंतजाम पहले क्यों नहीं किए गए.
Source: IOCL






















