Rajasthan के खेतों में धड़ल्ले उगाई जा रही है अफीम, पुलिस ने कार्रवाई की तो 90 साल का बुजुर्ग बोला...
Jodhpur News: राजस्थान में जोधपुर (Jodhpur) जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के खेतों में अफीम (Opium) की खेती लहलहा रही है. नारकोटिक्स विभाग और पुलिस ने मामले में बड़ी कार्रवाई की है.

Rajasthan Jodhpur Opium Farming: मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों पर पुलिस की सख्ती लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं, शातिर तस्करों ने मादक पदार्थों की खेती भी शुरू कर दी है. जोधपुर (Jodhpur) जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के खेतों में अफीम (Opium) की खेती लहलहा रही है. इस बीच हीरादेसर के गांव में खेत से बड़ी संख्या में अफीम के पौधे बरामद किए गए हैं. खेत मालिक ने बेहद शातिराना तरीके से खेत के चारों और करंट को छोड़ रखा था जिससे कि कोई भी खेत में प्रवेश नहीं कर सके. मंगलवार को नारकोटिक्स विभाग और पुलिस टीम ने खेत पर छापा मारकर करीब 4000 पौधे बरामद किए हैं, इन पौधों पर डोडे लगे हुए मिले.
खेत मालिक बोला कुछ नहीं जानता
जोधपुर जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अनिल कायल (Anil Kayal) ने बताया कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और पुलिस टीम हीरादेसर गांव के उमा राम के खेत पर पहुंची. खेत में अन्य फसलों के बीच अफीम के करीब 4000 पौधे लगे थे. पौधों में डोडे लगे मिले साथ ही कुछ डोडे में कट लगे होने के निशान भी नजर आए. इससे जाहिर है कि इन लोगों ने अफीम निकाली होगी. मामले में खेत मालिक 90 वर्ष के उमा राम से पूछताछ की जा रही है लेकिन उसने इस मामले से खुद को अनजान बताया है. वहीं, उमा राम के चारों बेटे मौके से गायब हो गए हैं. कुछ लोगों का दावा है कि ये चारों भाई दबंगई से गत 10 वर्षों अफीम की खेती कर रहे हैं. उनके खिलाफ कोई बोलने की हिम्मत नहीं दिखा पाता.
Rajasthan के रेगिस्तानी क्षेत्र Barmer में मिला तेल का भंडार, नाम दिया गया 'दुर्गा'
मारवाड़ में हैं सबसे ज्यादा खपत
राजस्थान में अफीम की सबसे अधिक खपत मारवाड़ में होती है. ग्रामीण क्षेत्र में शादी से लेकर मौत के बाद होने वाले आयोजनों में इसकी खुलकर मनुहार की जाती है. वहीं, कई लोग इस नशे की गिरफ्त में फंसे हुए हैं, उन्हें दिन में दो-तीन बार इसका सेवन करने की आदत पड़ चुकी है. पुलिस के कसते शिकंजे के कारण अफीम आसानी से मिल भी नहीं पाती है इसके लिए अफीम के दाम भी काफी बढ़ गए हैं. इसका तोड़ निकलते हुए कुछ लोगों ने अपने खेतों में सामान्य फसलों के बीच अफीम की खेती करना शुरू कर दिया है. गत 2 महीनों में जोधपुर में 3 जगह अलग-अलग क्षेत्रों में अफीम के पौधे पुलिस ने जब्त किए हैं.
ये भी पढ़ें:
Rajasthan: चित्तौड़गढ़ दुर्ग में आसान होगी पर्यटकों की राह, जानें क्या है सरकार का प्लान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















