Rajasthan news: ओबीसी आरक्षण को लेकर जयपुर में रैली, सीएम गहलोत ने विसंगतियों को दूर करने के दिए निर्देश
Jaipur News: ओबीसी आरक्षण में विसंगतियों को दूर करने की मांग राजस्थान लगातार उठता नजर आता है. आज राज्य के युवा जयपुर में ओबीसी आरक्षण में विसंगतियां दूर करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.

Rajasthan OBC Reservation: ओबीसी आरक्षण में विसंगतियों को दूर करने की मांग राजस्थान लगातार उठता नजर आता है. आज 30 सितंबर शुक्रवार को राज्य के युवा जयपुर में ओबीसी आरक्षण में विसंगतियां दूर करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. इस मामले को लेकर खुद बायटू कांग्रेस विधायक अपनी ही सरकार के खिलाफ नजर आ रहे हैं. कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी ने कहा कि 2018 में पूर्व सैनिकों के संबंध में जारी गलत सर्कुलर के कारण ओबीसी युवाओं को 21% आरक्षण होने के बावजूद भर्ती में एक भी पद नहीं मिल रहा है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासर का ट्वीट
आंदोलनकारियों की मुख्यमंत्री कार्यालय में अधिकारियों के साथ चर्चा भी हुई. इसमें आंदोलनकारियों की ओर से पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी के अलावा जाट सभा के अध्यक्ष राजाराम मील भी शामिल हुए. बैठक में शामिल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट किया कर कहा कि ओबीसी आरक्षण विसंगति के विषय को लेकर युवा आंदोलनरत हैं. इस विषय पर आज आंदोलनकारियों के प्रतिनिधि दल के साथ मुख्यमंत्री कार्यालय में आयोजित बैठक में हिस्सा लेकर इस विसंगति को दूर करने की सकारात्मक चर्चा की जा रही है. उन्होंने ट्वीट में आगे लिखा है कि मुझे पूरा विश्वास है कि सरकार जल्दी न्यायोचित निर्णय लेगी. ओबीसी आरक्षण संघर्ष समिति की मांग है कि सरकार राज्य में भर्तियों के लिये जारी 2018 के परिपत्र में संशोधन करे और सही रोस्टर बनाये.
साएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर दी जानकारी
इस मामले में राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अधिकारियों को ओबीसी आरक्षण के संबंध में विसंगतियों को दूर करने के निर्देश दिए. सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि ओबीसी आरक्षण के संबंध में पैदा हुईं विसंगतयों का सकारात्मक हल करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया गया. उन्होंने विभागीय और कानूनी राय लेकर इस मुद्दे का जल्द से जल्द समाधान निकाले जाने की बात कही, ताकि यह प्रक्रिया में ना अटके.
Rajasthan News: राजस्थान के सियासी संकट के बीच हाईकोर्ट ने RCA चुनाव पर लगाई रोक, आज होना था इलेक्शन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















