Sidharth Kiara Wedding Venue: कियारा-सिद्धार्थ जैसलमेर में लेंगे सात फेरे, जानिए होटल सूर्यगढ़ के बारे में जहां होगी शादी
Hotel Suryagarh of Jaisalmer: जैसलमेर का सूर्यगढ़ होटल देश-विदेशी फिल्मी सितारों और राजनेताओं की पसंदीदा जगहों में से एक है.शाहरुख खान,सलमान खान,अक्षय कुमार जैसे बॉलीवुड सितारे इस होटल में रुकते हैं.

जैसलमेर: पश्चिमी राजस्थान के रेतीले धोरों की धरती (स्वर्ण नगरी) जैसलमेर नए साल 2023 में एक स्टार कपल की शाही शादी का गवाह बनेगा.यहां विकी कौशल-कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट-रणवीर कपूर के बाद बॉलीवुड की एक और खूबसूरत जोड़ी सात फेरों के बंधन में बंधने जा रही है.यह शादी होगी 'शेरशाह' फिल्म से सुर्खियों में आए फिल्मी सितारे फैंश के दिलों पर राज करने वाले कियारा आडवाणी और डेशिंग सिद्धार्थ मल्होत्रा की. यह कपल चार साल के लंबे रिलेशनशिप के बाद अब अग्नि के सात फेरों के बाद शादी के बंधन में बंधने जा रहा है.
कियारा-सिद्धार्थ की शादी
कियारा आडवाणी व सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी की खबरें सामने आते ही फैंस दोनों को दूल्हा-दुल्हन के रूप में देखने को बेताब हो रहे हैं.स्टार कपल के फैंस के लिए यह जानकारी महत्वपूर्ण है.इस रॉयल वेडिंग का डेस्टिनेशन भी कोई आम नहीं है. कियारा-सिद्धार्थ दोनों ने अपनी शादी के लिए इंडिया के टॉप 15 वेडिंग डेस्टिनेशन में शामिल एक जगह को चुना है.खूबसूरत स्टार कपल जैसलमेर के रेतीले धोरों के बीच सूर्यगढ़ होटल में 6 फरवरी को शादी के बंधन में बंधेगे.
जैसलमेर का सूर्यगढ़ होटल शहर के सम रोड पर 16 किलोमीटर दूरी पर स्थित है.सूर्यगढ़ होटल जयपुर के एक व्यवसायी ने दिसंबर 2010 में बनवाया था.यह होटल में 65 एकड़ एरिया में फैला हुआ है. खूबसूरत पीले पत्थरों से होटल को बनाया गया है.सूर्यगढ़ होटल डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए दुनियाभर में मशहूर है.शादी के सारे फंक्शन करने के लिए शानदार लोकेशन यहां मिल जाती है.होटल में 84 रूम,92 बेडरूम,2 बड़े गार्डन,एक आर्टिफिशियल लेक,जिम,बार,इनडोर स्विमिंग पूल, 5 बड़े विला,2 बड़े रेस्तरां,इनडोर गेम्स,हॉर्स राइडिंग,मिनी जू,ऑर्गेनिक गार्डन सहित सभी सुविधाएं यहां उपलब्ध हैं.
कैसा है होटल सूर्यगढ़
जैसलमेर की सूर्यगढ़ होटल में शादी के फंक्शन के लिए अलग-अलग पैलेस बने हुए हैं.होटल का इंटीरियर और लोकेशन मेहमानों को काफी पसंद आती हैं.इस कारण ही दोनों ने सूर्यगढ़ होटल को अपनी शादी के लिए चुना है.सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी में सामने आया है.होटल में बावड़ी नाम की एक जगह है.यह जगह स्पेशल शादी के फेरों के लिए बनाई गई है.जहां मंडप के चारों और पिलर लगाए गए हैं.इस मंडप में कियारा-सिद्धार्थ अग्नि के सात फेरे लेंगे.होटल के दो बड़े गार्डन लेक साइड पर स्थित हैं.जहां पर एक हजार से ज्यादा मेहमान शामिल हो सकते हैं.सूर्यगढ़ होटल का सबसे बड़े कोर्टयार्ड में संगीत हल्दी और मेहंदी के लिए बेस्ट जगह है.चारो ओर पीले पत्थरों से बनी नक्काशीदार जालियों के साथ ऊंची बिल्डिंग में लंबे पर्दे लगाकर खूबसूरत बनाया जाता है.स्टार कपल की शादी के फंक्शन भी उसी जगह होंगे.
होटल सूर्यगढ़ में उतरते हैं सितारे
जैसलमेर का सूर्यगढ़ होटल देश-विदेश के फिल्मी सितारों और राजनेताओं की सबसे पसंदीदा जगह में से एक है.शाहरुख खान,सलमान खान,अक्षय कुमार,करण जौहर,फराह खान सहित कई बॉलीवुड हस्तियों के फेवरेट जगह में से एक जगह है.इस होटल में फिल्म रेस 3 और 'हाउसफुल 4' की ज्यादातर शूटिंग हुई है.कई बड़े औद्योगिक घरानों के साथ-साथ NRI भी यहां शादी को शाही बनाने के लिए चार्टर प्लेन लेकर आते हैं.पिछले दिनों यहां हुई डेस्टिनेशन शाही शादी में तत्कालीन अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दामाद जैरेड कुशनर भी शामिल हुए थे.राजनेताओं की बात करें तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत,शिवराज सिंह चौहान और वसुंधरा राजे से लेकर कई मंत्री और बड़े नेता जैसलमेर आने पर यही स्टे करते हैं.राजस्थान कांग्रेस में हुई बगावत के बाद अशोक गहलोत की सरकार के मंत्री विधायक 14 दिनों तक इसी होटल में रुके हुए थे.
ये भी पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























