एक्सप्लोरर
Watch: अखबार पढ़ते-पढ़ते शख्स को आया हार्ट अटैक, औंधे-मुंह गिरा फिर नहीं उठ पाया, देखें Video
इन दिनों अचानक ही दिल का दौरा पड़ने और उसके तुरंत बाद मौत की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, ताजा मामला राजस्थान के बाड़मेर का है जहां एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई.

(अखबार पढ़ने के दौरान आया हार्ट अटैक)
Rajasthan News: राजस्थान के बाड़मेर (Barmer) जिले का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स अखबार पढ़ते-पढ़ते अचानक बेंच से नीचे गिर जाता है और उसकी मौत हो जाती है. मौके पर मौजूद लोग उसे अस्पताल ले जाते हैं लेकिन डॉक्टर उस शख्स को मृत घोषित कर देते हैं. डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि उस व्यक्ति का दिल का दौरा पड़ने से मौत हुई है. इस घटना से जहां मृतक के परिवार में मातम पसर गया है वहीं वीडियो देखने पर लोग सन्न रह गए हैं.
दिल को झकझोर देने वाला मंजर
यह घटना बाड़मेर जिले के पचपदरा की है. वीडियो में एक शख्स रिसेप्शन के पास बेंच पर बैठकर अखबार पढ़ता दिख रहा. अचानक ही दिल का दौरा पड़ता और वह नीचे गिर जाता है. रिसेप्शन पर मौजूद लड़की मदद के लिए उठती और इसके बाहर से औऱ भी लोग अंदर आते हैं और उसे अस्पताल लेकर जाते हैं. लेकिन उसकी जान नहीं बचा पाते हैं.
कोरोना संक्रमण के बाद बड़े हार्टअटैक के मामले
कोरोना महामारी के बाद देशभर में हार्ट अटैक के मामले तेजी से बढ़ गए हैं. केवल बुजुर्ग ही नहीं बल्कि यह युवाओं को भी अपना शिकार बना रहा है.देशभऱ में ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं जहां हंसते, गाते और नाचते लोगों को अचानक ही दिल का दौरा आया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. यूपी और जम्मू-कश्मीर से भी ऐसे मामले सामने आए थे जहां स्टेज पर प्रस्तुति के दौरान कलाकारों की मौत हो गई थी. जांच रिपोर्ट में यह बात सामने आई थी कि उन्हें अचानक ही दिल का दौरा पड़ गया था.
ये भी पढ़ें -
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
Source: IOCL























