Jaisalmer Marriage: समाज के लिए मिसाल बना जैसलमेर का ये दूल्हा, दहेज प्रथा रोकने के लिए की अनोखी पहल
Jaisalmer News: केरालिया गांव में एक दूल्हे ने टीका रस्म में मिले 5 लाख 51 हजार रुपये लेने से मना कर दिया, लेकिन परंपरा निभाने के किए टीका रस्म के रूप में एक रुपया और नारियल लेकर शादी की.

Rajasthan News: जैसलमेर जिले के लाठी क्षेत्र के केरालिया गांव में एक अनोखी शादी ने समाज को नई दिशा दिखाई. इस शादी में दूल्हे ने दहेज प्रथा को पूरी तरह से अस्वीकार कर एक मिसाल पेश की. दरअसल जब दुल्हन पक्ष ने टीके की रस्म में 5 लाख 51 हजार रुपये भेंट किए, तो दूल्हे के पिता ने बिना किसी झिझक के यह धनराशि वापस लौटा दी. उन्होंने केवल शगुन के रूप में एक रुपये और नारियल लेकर समाज में सकारात्मक संदेश दिया.
इसे देखकर न केवल शादी में शामिल लोग बल्कि पूरे गांव के लोग भी भावुक हो गए. दुल्हन के पिता इस दौरान अपने आंसू नहीं रोक पाए और उन्होंने दूल्हे और उनके परिवार की इस पहल की सराहना की.
'सिविल सेवा की तैयारी कर रहे हैं परमवीर'
पाली जिले के कण्टालिया गांव के निवासी परमवीरसिंह कूंमावत की शादी 14 फरवरी को केरालिया गांव निवासी जेठूसिंह भाटी की बेटी नितिका कंवर से हुई. परमवीर राठौर फिलहाल सिविल सेवा की तैयारी कर रहे हैं, वहीं दूल्हन स्नातकोत्तर छात्रा हैं. दूल्हे द्वारा दहेज जैसी कुप्रथा को सिरे से खारिज करने वाली अनोखी पहल ने पूरे गांव में इसे चर्चा का विषय बना दिया.
'शिक्षित लोगों को करनी होगी पहल'
विवाह के दौरान जब टीके की रस्म के तहत 5 लाख 51 हजार रुपये भेंट किए गए, तो दूल्हे ने बिना किसी संकोच के इसे लौटाने का निर्णय लिया. उन्होंने कहा कि उन्हें दहेज की कोई आवश्यकता नहीं है और इस प्रथा को समाप्त करना चाहिए. समाज में बदलाव लाने की कोशिश शिक्षित लोगों पर निर्भर है. उन्होंने कहा, "यह अचानक नहीं होगा, लेकिन हमें कहीं से तो शुरुआत करनी ही होगी." इस फैसले का उपस्थित सभी लोगों ने तालियों की गूंज के साथ समर्थन किया.
वहीं, दुल्हन के पिता जेठूसिंह भाटी ने कहा कि ऐसे निर्णयों से समाज में बदलाव आएगा और किसी भी पिता को अपनी बेटी को बोझ समझने की मानसिकता से मुक्ति मिलेगी. उन्होंने यह भी संकल्प लिया कि वे इस परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करेंगे. यह पहल निश्चित रूप से समाज में बदलाव लाने का एक महत्वपूर्ण कदम है.
ये भी पढ़ें - राजस्थान में यौन उत्पीड़न और धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में 7 युवक गिरफ्तार, क्या है पूरा मामला?
Source: IOCL





















