Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान में नेताओं का दल-बदल जारी, सांसद राहुल कस्वां ने थामा कांग्रेस का दामन तो भड़की BJP
Rajasthan: चूरू से बीजेपी सांसद राहुल कस्वां के कांग्रेस ज्वाइन करने पर बीजेपी ने जमकर निशाना साधा है, उन्होंने राहुल कस्वां को अवसरवादी बताया है.

Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: देश में लोकसभा चुनाव का ऐलान होने वाला है. सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव की तैयारी में जुट गई है. लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले ही कांग्रेस और बीजेपी नेताओं द्वारा पार्टी छोड़ने और नयी पार्टी ज्वाइन करने सिलसिला चल रहा है.
एक तरफ कांग्रेस के कई नेताओं ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी की सदयस्ता ग्रहण कर ली तो वहीं चूरू से बीजेपी सांसद राहुल कस्वां ने टिकट कटने के बाद कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली है. नेताओं द्वारा पार्टी बदलने को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं के बयान भी सामने आ रहे हैं.
कस्वां के कांग्रेस ज्वाइन करने पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने क्या कहा
चूरू से बीजेपी सांसद राहुल कस्वां के कांग्रेस ज्वाइन करने पर बीजेपी ने जमकर भड़ास निकाली. बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी आज सोमवार को भरतपुर स्थित भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पहुंचे थे. उन्होंने पत्रकार वार्ता करते हुए कहा ''राहुल कस्वां जिसे दो बार बीजेपी ने सांसद बनाया, उनके पिता को सांसद बनाया. माता को विधायक बनाया लेकिन आज जब टिकट काटकर उनको संगठन में जिम्मेदारी देने की बात कही तो उन्होंने बीजेपी को छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन कर ली. वह अपने भविष्य को नहीं पढ़ सके और आने वाले कई अवसरों को खो दिया है. ''
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चतुर्वेंदी ने कांग्रेस छोड़कर आने वाले नेताओं के बारे में कहा कि हमारी पार्टी ने किसी से संपर्क नहीं किया बल्कि इन नेताओं ने बीजेपी की विचारधारा में विश्वास और मोदी के नेतृत्व में काम करने वाले लोगोंसे खुद संपर्क कर बीजेपी को ज्वाइन किया है. इन लोगों के आने से यक़ीनन चुनाव में हमारी पार्टी को फ़ायदा भी होगा.
प्रत्याशियों ने अपना प्रचार भी शुरू कर दिया है
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि लगता है एक सप्ताह के अंदर लोकसभा चुनाव की घोषणा चुनाव आयोग द्वारा हो जाएगी. भारतीय जनता पार्टी राजस्थान में अपने 15 प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है कुछ ही दिन में बाकी के बचे 10 प्रत्याशियों की घोषणा भी कर दी जाएगी. जिन प्रत्याशियों की घोषणा हो गई है उनके चुनाव कार्यालय भी खुल गए है. प्रत्याशियों ने अपना प्रचार भी शुरू कर दिया है. नरेंद्र मोदी की गारंटी पर चुनाव लड़ेंगे और राजस्थान की फिर 25 सीट बीजेपी जीतेगी मोदी क अनार अबकी बार 400 पर को चरितार्थ करेंगे. मोदी जो कहते है वही करते है.
ये भी पढ़ें: राजस्थान में कांग्रेस के 14 नाम तय, वैभव गहलोत को इस सीट से मिल सकता है टिकट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















