Rajasthan Lok Sabha Election: राजस्थान में पहले चरण में 57.26 फीसदी वोटिंग, जानें किस सीट पर सबसे कम और ज्यादा हुआ मतदान
Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting: राजस्थान में लोकसभा के पहले चरण के लिए मतदान खत्म हो गया है. प्रदेश में इस बार 12 सीटों पर 57 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई है.

Rajasthan Lok Sabha Election 2024: देशभर में आज 21 राज्यों की 102 सीटों पर लोकसभा सीटों पहले चरण का मतदान खत्म हो गया है. वहीं इसमें राजस्थान की भी 12 सीटों पर भी वोटिंग हुई. सुबह आठ बजे से शुरू हुई इस वोटिंग में 57. 25 फीसदी मतदान हुआ. वहीं अब 26 अप्रैल को दूसरे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे.
राजस्थान में अगर सबसे ज्यादा वोटिंग की बात करें तो प्रदेश की गंगानगर लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा मतदान हुआ है. यहां 65.64 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है. वहीं सबसे कम मतदान करौली-धौलपुर सीट पर हुआ है. यहां सिर्फ 49.29 फीसदी ही वोट पड़े हैं. वहीं राजधानी जयपुर में 62 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग हुई है.
वहीं पिछले लोकसभा चुनाव के पहले चरण में राजस्थान में 63.71 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं पिछली बार भी गंगानगर में सबसे ज्यादा 74.39 प्रतिशत वोट डाले गए थे और सबसे कम करौली-धौलपुर में 55.06 वोटिंग हुई थी.
कहां कितनी वोटिंग?
पहले चरण के लिए राजस्थान की बीकानेर में 53.96 फीसदी, चूरू में 62.98 प्रतिशत, सीकर में 57.28 फीसदी, झुंझनूं में 52.29 में प्रतिशत, गंगानगर में 65.64 फीसदी, जयपुर में 62. 87 प्रतिशत, जयपुर ग्रामीण में 56.58, अलवर में 59.79 फीसदी, भरतपुर में 52.69 प्रतिशत, करौली-धौलपुर में 49.29 फीसदी, दौसा में 55.21 फीसदी और नागौर में 57.01 फीसदी मतदान किया गया है.
Braving the scorching heat 🌡️
— Election Commission of India (@ECISVEEP) April 19, 2024
Voters in #Rajasthan come out to cast their vote ✨#GoVote#ChunavKaParv #DeshKaGarv #ECI #GeneralElections2024 #LokSabhaElection2024 #Election2024 pic.twitter.com/VXzBHJfWX2
26 अप्रैल को होगा दूसरे चरण के लिए मतदान
राजस्थान में दो चरणों में लोकसभा चुनाव संपन्न किए जाएंगे. प्रदेश में दूसरे चरण के लिए वोटिंग 26 अप्रैल को की जाएगी. दूसरे चरण में यहां 23 सीटों पर मतदान किया जाएगा. 26 अप्रैल को राजस्थान की टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, बाड़मेर, जालोर-सिरोही, बांसवाड़ा, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां सीट पर वोटिंग की जाएगी.
ये भी पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















