विधानसभा में जीत का सिलसिला लोकसभा चुनाव में बरकरार रख पाएगी BJP? सर्वे ने किया हैरान
India TV-CNX Survey: राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली बंपर जीत के बाद पार्टी के हौसले बुलंद है. क्या राज्य में बीजेपी इस जीत का सिलसिला लोकसभा चुनाव में बरकरार रख पाएगी?

Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Survey: राजस्थान में नवंबर में हुए विधानसभा चुनाव को लोकसभा चुनाव का सेमी फाइनल माना जा रहा था, इसमें बीजेपी ने बंपर जीत हासिल की थी. राज्य की 199 सीटों में से बीजेपी को 115 सीटों पर जीत मिली थी. अब सबको लोकसभा चुनाव का इंतजार है. राजस्थान में लोकसभा की 25 सीटें हैं. लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर India TV-CNX Survey की ओर से किए गए सर्वे में जो नतीजे आए हैं वो चौंकाने वाले हैं.
25 में से 25 सीटें बीजेपी की खाते में
इंडिया टीवी सीएनएक्स के सर्वे की मानें तो राज्य में कुल 25 लोकसभा की सीटें हैं और 25 में से 25 सीटें बीजेपी की खाते में मिलती दिख रही है. मतलब बीजेपी राजस्थान की सभी 25 सीटें जीत सकती है. बीजेपी की ओर से इस बार एक बार फिर बड़े चेहरों को मैदान में उतारा गया है.
पिछली बार केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को हराया था और सर्वे के मुताबिक इस बार भी गजेंद्र सिंह शेखावत इस सीट पर जीतते हुए नजर आ रहे हैं. लोकसभा चुनाव में यह गढ़ हमेशा से बीजेपी का रहा है, जबकि विधानसभा में यहां अशोक गहलोत का सिक्का चलता है. यह बीजेपी की सेफ सीट मानी जाती है. बीजेपी की ज्योति मिर्धा नागौर से चुनाव लड़ने वाली हैं और यहां एक सीट जो पिछली बार बीजेपी ने छोड़ी उस पर भी जीत रही है.
अलवर लोकसभा सीट से बीजेपी ने भूपेंद्र यादव को टिकट दिया है. 2019 में एनडीए को 25 में से 25 सीटें मिली थी. बीजेपी ने 24 सीटें जीती थी जबकि एक सीट आरएलपी से हनुमान बेनीवाल ने जीती थी, जो कि एनडीए में थे. 25 लोकसभा सीटों में 15 सीट पर बीजेपी अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर चुकी है. राजस्थान के पांच मौजूदा सांसदों का टिकट काट दिया.
ये भी पढ़ें-Rajasthan News: टिफिन विद दीदी कार्यक्रम में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला बोले, 'हर महिला को लखपति बनाएंगे'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















