राजस्थान में प्रशासनिक फेरबदल, 2 IPS अधिकारियों का तबादला, 3 RAS अधिकारियों पर एक्शन
IPS Transfer: राजस्थान सरकार ने 2 सितंबर को 2 IPS अधिकारियों और 3 RAS अधिकारियों का तबादला किया. आदर्श सिद्धू को पाली का SP और केवलराम राव को 12वीं बटालियन आरएसी दिल्ली में नियुक्त किया गया.

राजस्थान सरकार ने मंगलवार (2 सितंबर) को आदेश जारी कर दो आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं. तो वहीं तीन आरएएस अधिकारियों पर सरकार की गाज गिरी है. आईपीएस आदर्श सिद्धू को पुलिस अधीक्षक पाली लगाया गया है. आईपीएस केवलराम राव को 12वीं बटालियन आरएसी दिल्ली लगाया है.
आईपीएस आदर्श सिद्धू का तबादला कर उन्हें पाली जिले का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है, इससे पहले आईपीएस पूजा अवाना के पास पाली पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी थी. बीते दिनों उनकी पोस्टिंग दिल्ली हो गई जिसके बाद यह पद रिक्त था. वहीं आईपीएस केवल राम को 12वीं बटालियन आरएसी (दिल्ली) की जिम्मेदारी दी गई है केवलराम इससे पहले पुलिस अधीक्षक सीआईडी (मानवाधिकार) जयपुर में पदस्थापित थे.
कार्मिक विभाग में देंगे उपस्थित
राज्य सरकार ने तीन आरएएस अधिकारियों पर एक्शन लेते हुए एपीओ किया है. जिनमें गुंजन सोनी एडीएम बालोतरा, रणजीत सिंह मुख्य कार्यकारी अधिकारी झुंझुनू, रामकुमार टाडा उपखंड अधिकारी परबतसर आगामी आदेशों तक कार्मिक विभाग में उपस्थित देंगे.
तीनों अधिकारियों पर लिया गया है एक्शन
तीन आरएएस अधिकारियों पर हुई कार्रवाई के पीछे वजह उनकी कार्यशैली बताई जा रही है. स्थानीय नेताओं व आमजन की शिकायत मुख्यमंत्री तक पहुंच रही थी जिसके चलते इन तीनों अधिकारियों पर एक्शन लिया गया है. वहीं मुख्यमंत्री ने उच्च अधिकारियों के साथ हुई बैठक में साफ संदेश देते हुए कहा कि आमजन को किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए और यदि किसी अधिकारी के खिलाफ कोई शिकायत मिलती है तो उसके खिलाफ जांच कर कार्रवाई भी की जाएगी.
गृह विभाग ने राजस्थान पुलिस सेवा (आरपीएस) के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों के स्थानांतरण और पदस्थापन के आदेश जारी किए हैं. विभाग द्वारा जारी आदेशों में सात अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं.
- आदेश के अनुसार गीता को महिला अपराध अनुसंधान सेल, टोंक से स्थानांतरित कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नोहर (जिला हनुमानगढ़) नियुक्त किया गया है.
- सरिता बड़गुजर को लीव रिजर्व फोर्स सीबीआई, जयपुर से हटाकर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (यातायात-उत्तर), पुलिस आयुक्तालय, जयपुर भेजा गया है.
- दीपक गर्ग को सीआईडी एससीबी, जयपुर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्रीगंगानगर (जिला सीकर) लगाया गया है.
- किशोर सिंह चौहान को एसीबी, जोधपुर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सिरोही बनाया गया है.
- डॉ. तेजपाल सिंह को शाहपुरा (भीलवाड़ा) ग्रामीण का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है.
- राकेश कुमार काछवाल को इंटेलीजेंस अकादमी, जयपुर से सीआईडी एससीबी, जयपुर जोन भेजा गया है.
- निशांत भारद्वाज को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (आयोग आयुर्वेदीकरण एवं कल्याण), पुलिस मुख्यालय, जयपुर की जिम्मेदारी दी गई है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















