Rajasthan Election Result: राजस्थान में BJP ने क्यों नहीं दिया मुस्लिमों को टिकट, बालमुकुंदाचार्य ने सख्त लहजे में दिया इसका जवाब
Rajasthan Assembly Election: बालमुकुंदाचार्य ने कांग्रेस पर हमला बोतले हुए कहा, 'कांग्रेस सनतान की दुश्मन है, उनके साथ सनातन को मिटाने वाले लोग बैठे हैं, इसलिए कांग्रेस सनातन से परहेज करती है.'

Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान की राजधानी जयपुर (Jaipur) की हवामहल सीट से जीत दर्ज करने वाले भारतीय जनता पार्टी के नेता बालमुकुंदाचार्य इन दिनों काफी चर्चा में हैं. उनके कई वीडियो भी सोशल मीडिया के जरिए सामने आ रहे हैं. ऐसे ही एक वीडियो में उनसे जब सवाल किया गया कि बीजेपी द्वारा मुस्लिमों को टिकट क्यों नहीं दिया गया तो बालमुकुंदाचार्य (Balmukund Acharya) ने अपने सख्त लहजे में जवाब दिया. इसके साथ ही बालमुकुंदाचार्य ने चुनाव में कांग्रेस और अन्य दलों द्वारा बीजेपी पर हिंदू कार्ड खेलने के आरोप को लेकर कहा, 'हमने कोई कार्ड नहीं खेला, हम हिंदू हैं, यह सनातनियों का देश है. लोकतंत्र में सबको अधिकार है चुनाव लड़ने का चाहे वह संत हो या फिर कोई और हो. कांग्रेस की जो सोच और स्वाभाव है वह सनातनियों के खिलाफ है.'
दरअसल, चुनाव प्रचार के दौरान एबीपी न्यूज से बात करते हुए बालमुकुंदाचार्य ने कांग्रेस पर हमला बोतले हुए कहा था, 'कांग्रेस सनतान की दुश्मन है, उनके साथ सनातन को मिटाने वाले लोग बैठे हैं, इसलिए कांग्रेस सनातन से परहेज करती है. वहीं 200 सीटों में से एक पर भी मुस्लिम प्रत्याशी को बीजेपी द्वारा टिकट न देने के सावल पर बालमुकुंदाचार्य ने कहा, 'मैं टिकट देने वाला कौन होता हूं, मुझे तो पार्टी ने टिकट दिया है. ये तो पार्टी जाने उन्होंने क्यों टिकट नहीं दिया.'
'पूरा माहौल भगवामय होना चाहिए'
वहीं बालमुकुंदाचार्य ने आगे कहा, "मैं शुरू से सनातनी हूं. मैं विश्व हिंदू परिषद का कार्यकर्ता रहा हूं. मैं किसी और के धर्म का नुकसान नहीं करता, लेकिन अपने धर्म की रक्षा मैं हमेशा करता रहूंगा." बता दें कि, चुनाव प्रचार के दौरान बालमुकुंदाचार्य ने कहा था कि पूरा माहौल भगवामय होना चाहिए, क्योंकि यह सनातनियों का देश हैं.
974 वोट से जीते हैं बालमुकुंदाचार्य
बालमुकुंदाचार्य ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में हवामहल विधानसभा सीट से जीत दर्ज की है. चुनाव में उन्हें 95,989 वोट मिले थे और उन्होंने 974 वोट से कांग्रेस पार्टी के आर.आर. तिवाड़ी को हराया. इस सीट पर आम आदमी पार्टी ने पप्पू कुरैशी को टिकट दिया था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

























