Rajasthan Election 2023: मेवाड़-वागड़ फतह के लिए तैयार है कांग्रेस का प्लान, दिग्गजों के दौरों और पदयात्रा से तय होगा विजयी पथ!
Rajasthan Election: 17 नवंबर को सीएम गहलोत उदयपुर शहर में सुखाडिया सर्कल से कांग्रेस गारंटी पदयात्रा शुरू करेंगे. इसी दिन शहर के ही महाराणा भोपाल सिंह स्टेडियम से कांग्रेस गारंटी पद यात्रा करेंगे.

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव का काउंट डाउन शुरू हो गया है. आज से 11वें दिन मतदान होगा. ऐसे में राजनीतिक पार्टियों के पास अब सिर्फ आठ दिन चुनाव प्रचार के रह गए हैं. बीजेपी, कांग्रेस सहित स्थानीय पार्टियां सभी अपने-अपने क्षेत्र में हर गली में जा रहे हैं और ज्यादा से ज्यादा लोगों से मिल रहे हैं. बीजेपी और कांग्रेस की बात करें तो अपने प्रत्याशियों के लिए प्रचार करने के लिए अब शीर्ष नेतृत्व और स्टार प्रचारक मैदान में उतरने वाले हैं. बीजेपी की तरफ से सबसे पहली चुनावी सभा उदयपुर में पीएम नरेंद्र मोदी की हो चुकी है और यहीं से शुरुआत हुई है.
अब कांग्रेस पार्टी भी मेवाड़ में कदम रखने वाली है, क्योंकि यहीं से सत्ता का द्वार तय होता है. इसलिए अब कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रियंका गांधी और अशोक गहलोत का एक के बाद एक दौरा, सभा और रोड शो होने जा रहा है. कांग्रेस पार्टी की तरफ से गारंटी यात्राएं भी निकाली जा रही हैं. शीर्ष नेतृत्व भी इन्हीं यात्राओं में शामिल होगा और इसके साथ ही सभाएं भी आयोजित होंगी. यही नहीं पैदल रोड शो भी आयोजित किए जाएंगे. 17 नवंबर से कांग्रेस नेताओं की गारंटी यात्राओं में रैलियां और रोड शो शुरू हो जाएंगे. इसमें 17 नवंबर को प्रियंका गांधी वाड्रा पहले वागड़ के सागवाड़ा और फिर मेवाड़ के चित्तौड़गढ़ में कांग्रेस गारंटी रैली को संबोधित करेंगी. इसके बाद चित्तौड़गढ़ में कांग्रेस गारंटी संवाद को संबोधित करेंगी.
Source: IOCL





















