Rajasthan Election 2023: BJP पर संकट! चित्तौड़गढ़ में विरोध तेज, टिकट कटने पर चंद्रभान सिंह ने कहा 'मैं तो चुनाव लडूंगा'
Rajasthan Election 2023: मेवाड़ में बीजेपी को भारी विरोध का सामना करना पड़ा. चित्तौड़गढ़ विधानसभा पर झेलना पड़ रहा है. इस सीट से विधायक रहे नरपत सिंह राजवी को प्रत्याशी घोषित किया है.

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी ने अधिकतर सीटों पर सूचियां जारी कर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. कहीं पर कांग्रेस तो कहीं बीजेपी में टिकट कटने के बाद में विरोध हो रहे है, लेकिन मेवाड़ की बात करें तो बीजेपी को सबसे भारी विरोध चित्तौड़गढ़ विधानसभा पर झेलना पड़ रहा है. यहां दो बार से विधायक चंद्रभान सिंह आक्या का टिकट काट कर इसी सीट से विधायक रहे नरपत सिंह राजवी को प्रत्याशी घोषित किया है.
इसके बाद से ही लगातार चित्तौड़ में विरोध हो रहे हैं. बड़ी बात तो यह है कि एबीपी से बात कर चंद्रभान सिंह आक्या ने कहा कि मैं तो चुनाव लड़ूंगा. अब ऐसे में बीजेपी का गढ़ कहे जाने वाली चित्तौड़गढ़ सीट पर बीजेपी पर संकट आ गया है. जानिए चंद्रभान सिंह आजा ने कैसे रखा अपना पक्ष.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















