उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर राजस्थान कांग्रेस ने उठाए सवाल, डोटासरा बोले- 'आने वाले समय में कई परतें...'
Jagdeep Dhankhar News: राजस्थान कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि जगदीप धनखड़ ने अपने इस्तीफे में दर्द जाहिर किया है. ये इस्तीफा आने वाले समय में कई परतें खोलेगा.

राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक दिए इस्तीफे को चौंकाने वाला बताते हुए सवाल उठाए हैं. गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का इस्तीफा हमारे लिए हैरान करने वाला है. यकीन करना मुश्किल है कि उन्होंने केवल स्वास्थ्य कारणों से पद छोड़ा है.
डोटासरा ने कहा, "उन्होंने पूरे दिन राज्यसभा का संचालन किया, फिर 23 तारीख को जयपुर में कार्यक्रम भी तय था. ऐसे में उनका अचानक इस्तीफा देना एक संकेत देता है कि कहीं न कहीं बात कुछ और है. उन्होंने पिछले कुछ समय से अपने विचार खुलकर व्यक्त करने शुरू कर दिए थे, चाहे वो मीडिया में हो या किसी सार्वजनिक मंच पर, और शायद यही बात बीजेपी हाईकमान को नागवार गुजरी."
'उपराष्ट्रपति की बात बीजेपी को चुभी'
उन्होंने आगे कहा, "जगदीप धनखड़ ने जब कहा था कि विपक्ष दुश्मन नहीं होता, उसका सम्मान होना चाहिए. वह बात उनकी आत्मा से निकली थी. उन्होंने लोकतंत्र और संविधान की भावना के अनुसार विपक्ष को सम्मान देने की बात कही और शायद यही बात कुछ लोगों को चुभ गई. ऐसा लगता है कि यह इस्तीफा उसी बेचैनी का परिणाम है."
'यूज एंड थ्रो की राजनीति कर रही बीजेपी'
राजस्थान कांग्रेस के प्रमुख ने आरोप लगाया, "बीजेपी अब 'यूज एंड थ्रो' की राजनीति कर रही है. खासतौर पर किसानों और किसान परिवारों से जुड़े लोगों के साथ. जो भी अपना विवेक इस्तेमाल करता है, संविधान की बात करता है, उसे किनारे कर दिया जाता है. यह ट्रेंड लोकतंत्र के लिए खतरनाक है."
'ये इस्तीफा कई परतें खोलेगा'
डोटासरा ने आगे कहा, "उन्होंने अपने इस्तीफे में दर्द जाहिर किया है, लेकिन यह सिर्फ एम्स का मेडिकल बुलेटिन नहीं है. ये इस्तीफा आने वाले समय में कई परतें खोलेगा. बीजेपी में अगर कोई व्यक्ति विपक्ष को सम्मान देता है, अपने मन की बात करता है, तो उसका यही अंजाम होता है. यह नई बीजेपी देश के लिए डरावनी बन चुकी है. हमें सबको मिलकर सोचना होगा कि यह देश किस दिशा में जा रहा है."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























