राजस्थान: पाकिस्तान बॉर्डर से संदिग्ध गिरफ्तार, ये थी पूरी प्लानिंग, हुआ बड़ा खुलासा
Jaisalmer News: जैसलमेर बाड़मेर सीमा पर ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही जांच एजेंसियां लगातार सतर्क हैं और संदिग्धों पर एजेंसियां नजर बनाए हुए हैं.

ऑपरेशन सिंदूर के बाद से राजस्थान से लगते पाकिस्तान बॉर्डर पर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं. बॉर्डर के आसपास के एरिया में संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है. इस बीच बॉर्डर इलाके में सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता के चलते गुरुवार (4 सिंतबर) को एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है.
इस संदिग्ध से पास मेडिकल की पर्चियां और टेबलेट भी मिले हैं, जिसकी जांच की जा रही है. दरअसल, जैसलमेर में सीमा सुरक्षाबल (BSF) ने पश्चिम बंगाल के एक युवक को पकड़ा है. उसने पुलिस पूछताछ में बताया कि वो पाकिस्तान होते हुए सऊदी अरब जाना चाहता था, उसे अब संयुक्त जांच कमेटी को सौंपा जाएगा.
पश्चिम बंगाल का है शख्स
बता दें कि जैसलमेर में बीते कुछ महीनों में कई जासूस पकड़े गए हैं, इसलिए आरोपियों से मिली जानकारी की जांच की जा रही है. एजेंसी के सूत्रों ने बताया कि आरोपी युवक लालचंद शेख (30) पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले का रहने वाला है. बुधवार शाम उसे इंटरनेशनल बॉर्डर से 15 किलोमीटर दूर पोछिणा क्षेत्र से हिरासत में लिया गया.
ये थी संदिग्ध शख्स की प्लानिंग
उससे बॉर्डर एरिया में आने का कारण पूछा तो वो सही जवाब नहीं दे सका. उसे संदिग्ध मानते हुए एजेंसी की टीम ने उसे म्याजलार पुलिस को सौंप दिया. पूछताछ में उसने बॉर्डर क्रॉस करने की कोशिश की जानकारी दी. उसके अनुसार आरोपी का भाई सऊदी अरब में मजदूरी करता है इस कारण वो पाकिस्तान के रास्ते वहां जाने की कोशिश में था.
जांच एजेंसियां सतर्क
गौरतलब है कि राजस्थान के जैसलमेर बाड़मेर सीमा पर ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही जांच एजेंसियां लगातार सतर्क हैं और संदिग्धों पर एजेंसियां नजर बनाए हुए हैं. इससे पहले भी इस इलाके में कई संदिग्ध लोगों को पकड़ा जा चुका है, जिनके तार सीधे पाकिस्तान से जुड़े हुए थे. ऐसे में जांच एजेंसियों की सतर्कता के चलते ऐसे लोगों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. पश्चिम बंगाल निवासी संदिग्ध लालचंद शेख से अब जांच एजेंसियां जल्द पूछताछ कर सकती है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















