राजस्थान: जबरदस्ती का किया विरोध तो चाकू से कर दी हत्या, देवर निकला भाभी का कातिल
Rajasthan News: आरोपी देवर हितेश नें पुलिस को को लूट की झूठी कहानी बताते हुए कहा कोई अज्ञात व्यक्ति लूट के इरादे से आए और लूट के बाद भाभी पूनम की चाकू से हत्या कर दी.

राजस्थान के चूरू जिले की सरदारशहर पुलिस ने 7 सितंबर को सरदारशहर के गौशाला बास में 25 वर्षीय विवाहिता की हत्या मामले का खुलासा कर दिया है. हत्या का कातिल मृतका का देवर ही निकला जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. देवर ने भाभी के साथ जबरदस्ती की कोशिश की जिसका विरोध करने पर उसने भाभी पर चाकू से वार कर दिया.
सरदारशहर थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई नें बताया 7 सितंबर को पुलिस को सूचना मिली कि सरदारशहर के गौशाला बास में विवाहिता की चाकू से किसी ने हत्या कर दी. थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई ने बताया कि मौके पर मौजूद विवाहिता के 21 वर्षीय देवर हितेश नें पुलिस को को लूट की झूठी कहानी बताते हुए कहा कोई अज्ञात व्यक्ति लूट के इरादे से आए और लूट के बाद भाभी पूनम की चाकू से हत्या कर दी.
परिजनों नें करवाया मामला दर्ज
डेलवा निवासी मृतका के चाचा नें सरदारशहर पुलिस थाना में दर्ज मामले में बताया भतीजी पूनम की शादी साल 2021 में सरदारशहर निवासी कपिल के साथ हुई थी. दर्ज मामले में पुलिस ने जांच शुरू की और पुलिस के शुरुआती जांच में सामने आया कि देवर हितेश द्वारा भाभी पूनम के साथ जबरदस्ती का प्रयास किया गया और पूनम द्वारा इसका विरोध करने पर हितेश नें पूनम की चाकू से हत्या कर दी.
सास, ससुर गए थे मंदिर
थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई नें बताया की वारदात के समय मृतका पूनम के सास, ससुर मंदिर गए हुए थे. वापिस आने पर देखा तो पूनम लहूलुहान हालत में मिली. थानाधिकारी नें बताया की मृतका का पति कपील मजदूरी करने हैदराबाद गया हुआ था. पुलिस अब आरोपी को कोर्ट में पेश कर आरोपी से पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वारदात में आरोपी हितेश के साथ और कौन शामिल था और आरोपी कब से पूनम को परेशान कर रहा था.
ये भी पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























