Rajasthan: भरतपुर में 1100 KW का बिजली तार गिरा, करंट से 1 की मौत, 20 झुलसे
Bharatpur News: भरतपुर के हथोड़ी गांव में अचानक ट्रांसफार्मर में आग लगने से 60 घरों में करंट दौड़ गया. ट्रांसफार्मर में आग लगने से गांव में दौड़ा हाई वोल्टेज करंट जिससे गांव में एक व्यक्ति की मौत हो गई.

राजस्थान के भरतपुर जिले के वैर थाना क्षेत्र के हथोड़ी गांव में अचानक ट्रांसफार्मर में आग लगने से 60 घरों में करंट दौड़ गया. ट्रांसफार्मर में आग लगने से गांव में दौड़ा हाई वोल्टेज करंट जिससे गांव में 1 व्यक्ति की मौत हो गई और 2 गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक वैर तहसील में क्लर्क के पद पर तैनात था.
इस घटना में कई लोगों के मामूली चोटें आई हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद कलेक्टर कमर चौधरी ने RBM अस्पताल पहुंचकर घायलों के परिजनों से मिलकर उनका हाल जाना और बेहतर इलाज के लिए आवश्यक निर्देश दिए.
ट्रांसफर से निकली आग की लपटें
हथोड़ी गांव के सरपंच विजय सिंह ने बताया कि घटना देर रात 8 से 9 बजे की बीच की है. गांव के कोली बस्ती के ऊपर से 11 सौ केवी बिजली की लाइन जा रही है. रात उसमें अचानक जोरदार ब्लास्ट हुआ और ट्रांसफार्मर में आग की लपटें निकलने लगी. उसके बाद मोहल्ले के घरों में हाई वोल्टेज करंट दौड़ गया. जमीन, दीवारों, बिजली के उपकरण सभी में करंट आने लगा. ज्यादातर सभी घरों के लोग करंट की चपेट में आ गए. उसके बाद लाइट चली गई.
इस दौरान वनय सिंह (50) जमीन पर खड़ा था उसे जोरदार करंट लगा. वनय सिंह के चिल्लाने की आवाज सुनकर उसका बेटा अजय (26) उसे बचाने के लिए आया. अजय ने अपने पिता को संभाला. अचानक फिर से लाइट आ गई. फिर से सभी घरों में करंट दौड़ पड़ा. इस दौरान अजय कमरे में रखे कूलर की चपेट में आ गया.
जिससे अजय घायल हो कर जमीन पर गिर गया. फिर से लाइट चली गई. सभी लोग घरों से बाहर निकले तो, पता लगा कि अजय उसका पिता वनय सिंह और मोहल्ले का जीवन (70) नाम का व्यक्ति ज्यादा घायल हो गए हैं. जिसके बाद तीनों को वैर अस्पताल लेकर जाया गया.
जहां अजय को मृत घोषित कर दिया. वहीं वनय सिंह और जीवन को आरबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया. दोनों का इलाज जारी है. आज सुबह कलेक्टर कमर चौधरी घायलों का हाल जानने के लिए आरबीएम अस्पताल पहुंचे.
बेहतर इलाज के निर्देश
भरतपुर जिला कलेक्टर ने बताया है की कल देर शाम ट्रांसफार्मर में फाल्ट होने से पूरे क्षेत्र में हाईवोल्टेज करंट फ़ैल गया जिसमे तीन लोग घायल हुए है और एक की मौत हो गई है घायलों को जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है और बेहतर इलाज के लिए निर्देश दिए है.
Source: IOCL






















