राजस्थान विधानसभा में राज्यपाल और गोविंद सिंह डोटासरा के बीच तीखी बहस, हरिभाऊ बागड़े बोले- 'मैं बिल्कुल...'
Rajasthan News राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने विधानसभा में कहा कि पिछली सरकार के वक्त गांव में पानी पहुंचाने की जल जीवन मिशन योजना को देरी से शुरू किया गया. इसपर कांग्रेस ने नाराजगी जताई.

Rajasthan Assembly Session 2025: राजस्थान विधानसभा का सत्र शुक्रवार (31 जनवरी) को शुरू हुआ. इस दौरान काफी हंगामा देखने को मिला. सदन में राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े के अभिभाषण के दौरान उनकी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के साथ तीखी नोकझोंक हुई. सदन में पहले कभी ऐसा देखने को नहीं मिला, जब राज्यपाल की किसी विधायक के साथ बहस हुई हो.
दरअसल, सदन में ये हालात तब बने जब राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में ईआरसीपी प्रोजेक्ट में देरी के लिए पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार बताया. राज्यपाल ने जल जीवन मिशन घोटाले के कारण प्रदेश की देशभर में बदनामी होने की बात भी कही.
क्या बोले गोविंद सिंह डोटासरा?
इस पर विधायक गोविंद सिंह डोटासरा ने राज्यपाल को टोका. इस पर राज्यपाल ने भी नाराजगी जताते हुए डोटासरा को तल्ख भाषा में जवाब दिया. डोटासरा ने राज्यपाल की जिलेवार बैठ करने का हवाला देते हुए कहा था कि सरकार तो बैठक कर नहीं रही है और आप जिलों में जाकर बैठक कर रहे हो.
इस पर राज्यपाल ने डोटासरा को जवाब देते हुए कहा, ''बिल्कुल मैं बैठक करूंगा, यह मेरी ड्यूटी है. हर जिले में जाकर बैठक करूंगा.''
राजस्थान का नाम खराब हुआ- बागड़े
अपने अभिभाषण में राज्यपाल बागड़े ने कहा कि पिछली सरकार के वक्त गांव में पानी पहुंचाने की जल जीवन मिशन योजना को देरी से शुरू किया गया. जल जीवन मिशन में घोटाले की वजह से देशभर में राजस्थान का नाम खराब हुआ.
आगे राज्यपाल बागड़े ये कहने से भी नहीं चूके कि राजनीतिक लाभ के लिए प्रोजेक्ट अटकाया गया था. दोपहर करीब बारह बजकर पांच मिनट पर सदन में विपक्ष के सदस्यों ने एक बार फिर शोर मचाया लेकिन राज्यपाल ने अपना अभिभाषण पढ़ना जारी रखा. अभिभाषण करीब डेढ़ घंटे तक चला. सदन में आज पूर्व सीएम अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे उपस्थित नहीं थे.
राजस्थान BJP का फैसला, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रक्षा भंडारी बनीं सिरोही की जिलाध्यक्ष
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















