Rajasthan Election 2023: बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या का राजस्थान सरकार पर हमला, RPSC को बताया राहुल गांधी पेपर सेल कमीशन
Rajasthan Election 2023 News: सांसद बाबा बालकनाथ ने कहा कि बाबूलाल कटारा के फर अब तक बुलडोजर क्यों नहीं चला. उसकी संपत्ति कुर्क क्यों नहीं हुई. जितने आरोपी थे, सब जमानत पर छूट गए.

Rajasthan Elections 2023: राजस्थान में पेपर लीक मामले में आरपीएससी (RPSC) का घेराव करने से पहले बीजेपी (BJP) नेताओं की सभा राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कार्यालय के पास हुई. इसमें अलवर के सांसद बाबा बालक नाथ (Baba Balak Nath) ने राज्य सरकार को पेपर लूटने वाली सरकार बताया. उन्होंने कहा कि सरकार ने पेपर लूटने का काम किया है. इन्होंने युवाओं का भविष्य चुराया है और पेपर चुराने वालों की पैरवी करते हैं.वहीं बीजेपी युवा मोर्चा के प्रमुख सांसद तेजस्वी सूर्या (Tejasvi Surya) ने आरपीएसएसी को राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन की बजाय राहुल गांधी पेपर सेल कमीशन बताया.
बीजेपी के सांसद ने उठाए सवाल
सांसद बाबा बालकनाथ ने कहा कि बाबूलाल कटारा के फर अब तक बुलडोजर क्यों नहीं चला. उसकी संपत्ति कुर्क क्यों नहीं हुई. जितने आरोपी थे, सब जमानत पर छूट गए. उन्होंने कहा कि राजस्थान में बीजेपी की सरकार आने पर विकास प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि इस बार कांग्रेस को मिट्टी में मिलाने का काम करना है.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने राज्य सरकार की तुलना मुगलिया सल्तनत से की. उन्होंने कहा कि जयपुर में मुगलिया सल्तनत काबिज है. जयपुर में मुगल सुल्तान बैठा है. जोशी ने कहा कि 17 बार गौरी को हराने वाली यह धरती है, हमें यहां से 150 किमी दूर मुगलिया सुल्तान को उखाड़ने का काम करना है.
तेजस्वी सूर्या का बड़े आंदोलन का दावा
सांसद तेजस्वी सूर्या ने आरपीएसएसी को राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन की बजाय राहुल गांधी पेपर सेल कमीशन बताया. सूर्या ने कहा कि लगातार 19 बार पेपर लीक होने से करोड़ों युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में राजस्थान में युवाओं के आक्रोश को एक प्लेटफार्म युवा मोर्चा देगा. पेपर लीक के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























