Rajasthan Election 2023: राजस्थान के मेवाड़-वागड़ में 17 सीटों पर चौतरफा मुकाबला, जानें क्षेत्र का पूरा सियासी समीकरण
Rajasthan Election 2023 News: मेवाड़-वागड़ की बात करें तो यहां इस बार चौतरफा मुकाबला दिख रहा है. 28 सीटों में से 17 सीटों पर कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी.

Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. क्योंकि चुनावी घोषणा के बाद में आचार संहिता लागू हो चुकी है. बीजेपी की तरफ से 41 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित भी कर दिए हैं. वहीं अब कांग्रेस भी इसी तैयारी में लगी हुई है. हालांकि आने वाला समय पार्टियों में अंदरूनी कलह का और विरोध का भी रहेगा.
इसी में अगर राजस्थान की राजनीति में महत्वपूर्ण कहे जाने वाले मेवाड़ और वागड़ की बात करें तो यहां इस बार चतुष्कोणीय मुकाबला होगा. यह मुकाबला भी सिर्फ एक सीट पर नहीं 28 सीटों में से 17 सीटों पर कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. सवाल यह उठ रहा है कि बीजेपी और कांग्रेस तो है ही, ऐसी कौनसी दो पार्टियां है जो कड़ी टक्कर देगी जानिए.
आदिवासी क्षेत्र में उभरकर यह दो पार्टियां सामने आई
मेवाड़ और वांगड़ यानी उदयपुर संभाग और नए गठित बांसवाड़ा संभाग की बात करें तो यह राजस्थान के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है. क्योंकि यहां 28 विधानसभा सीटें हैं. इनमें 16 एसटी और एक एससी के लिए आरक्षित है. इन 28 सीटों पर अपनी पकड़ बनाने के लिए कई बड़े केंद्रीय नेतृत्व के नेताओं ने आचार संहिता के पहले दौरे किए और बड़ी सभा हुई. जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी तक शामिल है, लेकिन बीजेपी और कांग्रेस के लिए दो पार्टियां बड़ी चुनौती बनी हुई है.
आदिवासी समाज संगठन के नेतृत्व में बनी है
पहले भारतीय ट्राइबल पार्टी जो कि पिछले विधानसभा चुनाव में दो विधायक के साथ में उभरकर सामने आई थी. वहीं दूसरी पार्टी जो हाल ही में बनी है और उसका पहला विधानसभा चुनाव होगा, जिसका नाम है भारतीय आदिवासी पार्टी. यह आदिवासी समाज संगठन के नेतृत्व में बनी है और इसी संगठन के नेतृत्व में पिछले साल हुए स्टूडेंट इलेक्शन में एबीवीपी और एनएसयूआई को कड़ी मात दी थी.
क्या कहते हैं दोनों पार्टियों के नेता
आदिवासी पार्टी के नेता राजकुमार रोत जो बीटीपी से विधायक है, उन्होंने बीटीपी को छोड़ा और भारतीय आदिवासी पार्टी ने शामिल हुए. उन्होंने बताया कि मेवाड़ - वागड़ की 17 आरक्षित सीटों पाई भारतीय आदिवासी पार्टी अपने उम्मीदवार उतार रही है. चतुष्कोणीय मुकाबले पर कहा कि परिणाम बताएंगे किसकी होगी जीत. वही बीटीपी के प्रदेशाध्यक्ष वेला राम घोघरा ने कहा कि चुनाव है जिसमें कई पार्टियां बनती है. यह टूर्नामेंट है जिसमें कई खिलाड़ी उतरते हैं, देखते है कौन जीतता है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: राजस्थान में चुनाव की तारीख बदलने पर आई कांग्रेस और BJP की प्रतिक्रिया, जानें क्या कुछ कहा?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























